Viral Viral: इन दिनों स्टंट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.जिसमें दिखाया जाता है कि लोग कितने खतरनाक स्टंट करते हैं, लेकिन अक्सर इन स्टंट्स का खामियाजा उन्हें भारी पड़ता है. एक ऐसा ही वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक लड़का अपनी बाइक पर खड़े होकर स्टंट कर रहा था, लेकिन अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और उसे दर्दनाक हादसे का सामना करना पड़ा.
चुल मचाने वाले स्टंट ने लिया उलटा मोड़
वीडियो में देखा जा सकता है कि यह लड़का बाइक चला रहा था और बीच रास्ते पर खड़ा होकर स्टंट करने की कोशिश कर रहा था. वह बाइक के हैंडल पर खड़ा था और लोग उसकी बहादुरी देखकर हैरान थे. हालांकि, जैसे ही लड़के ने बाइक के ऊपर अपनी स्थिति बनाई, उसका बैलेंस बिगड़ गया. बाइक की स्पीड के कारण उसे संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो गया और वह सड़क पर गिर पड़ा.
A biker in Gurugram attempted a dangerous stunt by standing on a moving bike on the Delhi-Jaipur Expressway.
Unfortunately, he lost balance and fell. The shocking video has now gone viral on social media.
Always remember, safety first!#viralvideo #gurugram #bikestunt pic.twitter.com/XtevUf1ASI
— Shivam Unveils (@shivam_kush0001) April 28, 2025
गिरने के बाद लड़के का शरीर बहुत जोर से सड़क पर टकराया और उसे चोटें आईं. यह दृश्य बेहद खतरनाक था, जिसे देखकर लगता है कि यह स्टंट करना किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता था. यह स्टंट एक वक्त के बाद जानलेवा साबित हो सकता था. हालांकि, वीडियो में यह नहीं दिखाया गया कि लड़के को गंभीर चोटें आईं या नहीं, लेकिन उसकी गिरावट देखकर समझा जा सकता था कि उसे काफी चोटें आई होंगी.
वीडियो में देखें खतरनाक पल!
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर Shivam Unveils नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे हजारों बार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.कुछ लोग इसे बेहद खतरनाक और लापरवाह स्टंट मानते हैं, जबकि कुछ लोग इसे साहसिकता का नाम देते हैं। इस वीडियो के बाद, कई लोगों ने स्टंट करने के शौक को छोड़ने और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने की सलाह दी. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, कैसे-कैसे लोग हैं.