Viral Video: आजकल का दौर वायरल रील्स का है. इंस्टाग्राम, फेसबुक या यूट्यूब खोलते ही रील्स की बाढ़ सी आ जाती है. कुछ रील्स दिल को छू जाती हैं, कुछ हंसा देती हैं, लेकिन कुछ ऐसी होती हैं जो लोगों को हैरान कर देती हैं. ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग अपना माथा पकड़ रहे हैं.
चलती कार से निकाला स्टेयरिंग और थमा दिया दोस्त को
ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमें तीन दोस्त एक कार में बैठे हुए हैं. एक लड़का ड्राइविंग सीट पर है, दूसरा उसकी बगल में और तीसरा पीछे से वीडियो शूट कर रहा है. सब कुछ सामान्य लगता है, जब तक कि बगल में बैठा लड़का मजाक में कहता है, "थोड़ा आगे से मैं गाड़ी चला लूंगा." बस फिर क्या था. ड्राइविंग सीट पर बैठा लड़का हंसते हुए चलती गाड़ी का स्टेयरिंग व्हील (हैंडल) निकालकर अपने दोस्त को थमा देता है और कहता है, "तू चला ले." अचानक हाथ में कार का स्टेयरिंग देखकर दूसरा लड़का घबरा जाता है और घबरा कर चीखने लगता है. इस दौरान कार चलती रहती है, यानी यह सब एक्टिव ट्रैफिक या रोड पर हुआ. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.
लाखों लोगों ने देखा वीडियो, कमेंट्स की झड़ी
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर satyam__namdev__6100 के नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक करोड़ों बार से ज्यादा बार देखा जा सकता है. जबकि 11 लाख से ज्याया लोग इसे लाइक किए हैं. वहीं हजारों लोगों ने शेयर किया. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कोई इसे फनी बता रहा है, तो कोई इस हरकत को खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना. एक यूज़र ने लिखा, "रील्स के लिए जान खतरे में डाल रहे हैं ये लोग, इसे टैलेंट नहीं बेवकूफी कहते हैं." दूसरे ने लिखा, "ये टैलेंट देश से बाहर नहीं जाना चाहिए." तीसरे यूज़र ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, "भाई, ये तो हद ही हो गई."