trendingNow12803917
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

गर्लफ्रेंड की डेडबॉडी की मांग भरा, पंडित बुलाकर की शादी! परिवार वाले भी देखते रह गए; लड़के ने कहा- मैंने वादा किया था कि...

Weird Love Story: जब युवक ने उसे अग्नि के हवाले किया, तो वह अब उसका पति बन चुका था. शव को ‘सुहागन’ के रूप में श्मशान ले जाया गया. यह एक ऐसी विदाई थी जो प्रेम, वादा और अधूरे सपनों के दर्द से भरी थी.

गर्लफ्रेंड की डेडबॉडी की मांग भरा, पंडित बुलाकर की शादी! परिवार वाले भी देखते रह गए; लड़के ने कहा- मैंने वादा किया था कि...
Alkesh Kushwaha|Updated: Jun 17, 2025, 08:14 AM IST
Share

Funeral Wedding: एक दर्दनाक और भावुक मामला सामने आया जिसने लोगों को झकझोर दिया. एक युवक ने अपनी मंगेतर की मौत के बाद उससे शादी कर ली, वो भी उसकी लाश से. यह घटना यूपी के महाराजगंज जिले में निचलौल क्षेत्र की है, जहां एक युवक ने अपने प्यार को अंतिम विदाई देने से पहले उससे शादी कर अपने वादे को निभाया. यह शादी किसी उत्सव की तरह नहीं बल्कि एक गहरी प्रेम भावना और टूटे हुए दिलों की दास्तान बन गई.

बताया जा रहा है कि युवक और लड़की के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे. लड़की उसके मकान मालिक की बेटी थी. दोनों की शादी की तैयारी चल रही थी, लेकिन अचानक लड़की ने आत्महत्या कर ली. मौत की वजह अब तक साफ नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी बताया गया है. जब लड़की का शव अंतिम संस्कार के लिए तैयार किया जा रहा था, तब युवक वहां आया और भावुक होकर बोला, “मैंने उससे वादा किया था कि उसे अपनी दुल्हन बनाऊंगा और मैं अपना वादा निभाऊंगा.”

इसके बाद जो हुआ, उसने सभी को स्तब्ध कर दिया. घर में मातम का माहौल था, लेकिन युवक के आग्रह पर एक पंडित को बुलाया गया. मृत लड़की की मांग में सिंदूर भरा गया, मंत्रोच्चारण के बीच युवक ने उससे विवाह की सारी रस्में पूरी कीं. परंपरागत विवाह गीतों की जगह वहां सिर्फ मातम और रुदन की आवाजें गूंज रही थीं. लड़की के परिवार ने पहले तो कुछ नहीं कहा, लेकिन बाद में युवक की भावना को समझते हुए शादी की अनुमति दे दी.

एक ग्रामीण ने कहा, “यह शादी कोई खुशी का अवसर नहीं थी, बस एक वादा निभाया गया.” उन्होंने बताया कि गांव में किसी ने ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा. स्थानीय लोगों के मुताबिक, लड़की और युवक की मुलाकात तब हुई जब वह शहर में अपनी दुकान चलाता था. पहले परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था, लेकिन बाद में दोनों के प्रयासों से बात बन गई थी. शादी की तारीखें तय हो चुकी थीं, लेकिन इसी बीच यह दुखद घटना हो गई. निचलौल थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लड़की ने फांसी लगाकर जान दी. पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.

Read More
{}{}