trendingNow12650476
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

शादी में DJ की धुन पर बावले हुए लड़के, पुआल उड़ाते हुए किया हाहाकारी डांस, देखें वीडियो

Wedding Dance Video: शादी में DJ की धुन पर कुछ लड़के इतनी मस्ती में डांस कर रहे थे कि सबका ध्यान खींच लिया. वे पुआल का गठ्ठर लेकर उसे उड़ाते हुए हाहाकारी डांस कर रहे थे. इस मजेदार वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए.

शादी में DJ की धुन पर बावले हुए लड़के, पुआल उड़ाते हुए किया हाहाकारी डांस, देखें वीडियो
Shivam Tiwari|Updated: Feb 18, 2025, 06:43 AM IST
Share

Funny Wedding Dance Viral Video: शादी के सीजन में सोशल मीडिया पर अक्सर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, खासकर डांस के वीडियो. लगभग हर दूसरे वीडियो में लोग शादी में मस्ती करते हुए डांस करते नजर आते हैं. लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे डांस वीडियो सामने आते हैं जो बाकी वीडियोज़ से पूरी तरह अलग होते हैं.

 

 

 

 हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोग DJ की धुन पर पूरी मस्ती के साथ डांस करते हुए पुआल उड़ाते हुए हाहाकार मचाते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो देखकर लोग खूब हंसी और मजा ले रहे हैं.

 

 

शादी में DJ की धुन पर बावले हुए लड़के

वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के दौरान बाराती एकदम मस्ती के मूड में डांस कर रहे हैं, जो किसी को भी हंसी रोकने का मौका नहीं दे सकते. यह डांस इतना अलग और मजेदार है कि शायद ही आपने किसी शादी में ऐसा देखा होगा. वीडियो में धमाकेदार डीजे पर झन्नाटेदार गाना बज रहा है और जैसे ही गाना शुरू होता है, वहां मौजूद बाराती अपने जोश को कंट्रोल नहीं कर पाते. वे पुआल के गठ्ठर लेकर DJ की ओर दौड़ते हैं और उसे खोलकर पुआल उड़ा-उड़ा कर डांस करने लगते हैं. ऐसा लगने लगता है जैसे सभी बाराती पर अचानक कोई भूत का साया आ गया हो और पूरी शादी में मस्ती का माहौल बन जाता है. लोग इस अनोखे डांस को देखकर इसे नया ट्रेंड मान रहे हैं.

 

यूजर कर रहे हैं कमेंट 

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @ashoksaini8557 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक साढ़े 4 करोड़ लोग देख चुके हैं और करीब साढ़े 5 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. वहीं, वीडियो पर लोगों ने कई तरह के मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "बारातियों ने तो कोहराम मचा दिया," जबकि दूसरे ने लिखा, "हमारे यहां ऐसे ही होता है." एक तीसरे यूजर ने कहा, "ऐसे ही लोगों की वजह से पूरी बारात पिटती है," और चौथे ने मजाक करते हुए लिखा, "अच्छा हुआ, किसी ने माचिस नहीं जलाई." इन मजेदार और अनोखे कमेंट्स ने वीडियो को और भी ज्यादा वायरल बना दिया.

Read More
{}{}