trendingNow12664828
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

WATCH: शादी के मंडप में दुल्हन ने पूछ लिया ऐसा सवाल, सुनकर दूल्हा भी रह गया दंग, देखें वीडियो

Wedding Viral Video: शादी के मंडप में नई नवेली दुल्हन ने अचानक अपने दूल्हे से पूछा, "क्या आप मुझसे प्यार करते हैं?" यह सुनकर दूल्हा हैरान रह गया और मजेदार अंदाज में बोला, "शर्म कर ले, फेरे हो चुके हैं." यह सुनकर मेहमान जोर-जोर से हंसने लगे. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.  

WATCH: शादी के मंडप में दुल्हन ने पूछ लिया ऐसा सवाल, सुनकर दूल्हा भी रह गया दंग, देखें वीडियो
Shivam Tiwari|Updated: Feb 28, 2025, 06:50 PM IST
Share

Trending Video: जब कोई लड़का और लड़की लंबे समय तक रिश्ते में होते हैं तो उनका सपना होता है कि वे शादी करें. शादी के दौरान सभी रिश्तेदार और दोस्त सोचते हैं कि दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. लेकिन सोचिए, अगर सात फेरे लेने के बाद ही दुल्हन सबके सामने दूल्हे से पूछे, "क्या आप मुझसे प्यार करते हैं?" तो दूल्हा भी हैरान रह जाएगा. ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें शादी के बाद नई नवेली दुल्हन अपने पति से पूछती है, "Do you love me?" यह सुनकर शादी में आए सभी दोस्त और रिश्तेदार चौंक जाते हैं.

ये भी पढ़ें: हजारों साल पहले कैसा था Mecca का Kaaba? जानिए इसका प्राचीन इतिहास!

सात फेरों के बाद दुल्हन का अजीब सवाल!

जब नई नवेली दुल्हन अपने पति से सबके सामने पूछती है, "क्या आप मुझसे प्यार करते हैं?", तो दूल्हे का जवाब इतना मजेदार होता है कि शादी में शामिल मेहमान हंसने लगते हैं. दूल्हा मुस्कुराते हुए कहता है, "शर्म कर ले, फेरे हो चुके हैं." वीडियो में रिश्तेदार भी मजे लेते हुए कहते हैं, "शादी हो गई है, अब और क्या चाहिए?" लेकिन दुल्हन दोबारा वही सवाल पूछती है – "क्या आप मुझसे प्यार करते हैं?" इस बार दूल्हा दोनों हाथ जोड़कर चुप हो जाता है, जिसे देखकर मेहमानों की हंसी नहीं रुकती.

 

वीडियो देख लोग बोले- "ये क्या हो रहा है?"

ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दो दिन पहले शेयर किया गया था और अब तक इसे 559,408 लाइक्स मिल चुके हैं. इसे मेकअप आर्टिस्ट Kanku Vyas MUA ने पोस्ट किया है. सोशल मीडिया पर दुल्हनों की कई मजेदार और खूबसूरत वीडियो वायरल होती रहती हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं. हाल ही में एक और ब्राइड की वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह डीजे से नाराज होते हुए कह रही थी, "ओह डीजे, मेरा गाना चला दे, पूरी एंट्री की बैंड बजा कर रख दी." लोगों ने इस वीडियो को भी खूब पसंद किया और मजेदार कमेंट्स किए.

Read More
{}{}