Viral Video: शादी का मौका हो और डांस न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. भारतीय शादियों में डांस और मस्ती का खास महत्व होता है. जब दूल्हा-दुल्हन खुद डांस फ्लोर पर उतरते हैं, तो माहौल और भी रंगीन हो जाता है. लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जो हंसी का कारण बन जाती हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे का एनर्जेटिक डांस देखने को मिल रहा है, लेकिन दुल्हन उसके साथ डांस करने से कतराती नजर आ रही है.
वीडियो में क्या है खास?
इस वीडियो में शादी का माहौल नजर आ रहा है, जहां दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. जैसे ही डीजे बजता है, दूल्हा खुद को रोक नहीं पाता और जमकर डांस करने लगता है. वह इतने जोश में आ जाता है कि डांस मूव्स करते हुए स्टेज पर पूरी तरह से मग्न हो जाता है. वहीं, दूसरी तरफ दुल्हन थोड़ा शर्मीली लगती है और उसके जोश में शामिल होने के बजाय दूर हटकर खड़ी हो जाती है.
दूल्हे का यह जबरदस्त डांस देखकर वहां मौजूद मेहमान हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं. लोग मोबाइल निकालकर इस अनोखे पल को कैद करने लगते हैं. खास बात यह है कि वीडियो में दूल्हे का डांस देखकर ऐसा लगता है जैसे वह पूरी शादी का स्टार परफॉर्मर बन गया हो, जबकि दुल्हन थोड़ी असहज नजर आती है और खुद को शांत रखती है.
सोशल मीडिया पर लोगों के मजेदार रिएक्शन
यह मजेदार वीडियो rolexrajpoot00097 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "भाई, इज्जत का तो ख्याल कर लेता." दूसरे ने हंसते हुए कमेंट किया, "भाई, आखिर क्या मजबूरी थी तेरी?" वहीं, एक और यूजर ने मजाक में लिखा, "हे ऊपरवाले, और क्या-क्या देखना बाकी है." यह वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब किसी शादी में ऐसा मजेदार नजारा देखने को मिला हो. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे फनी वेडिंग वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जो शादी की मस्ती और हल्के-फुल्के पलों को शानदार तरीके से दर्शाते हैं.