trendingNow12781411
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Video: जयमाला स्टेज पर दूल्हे को देख दुल्हन ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो देख फैंस बोले- सरकारी नौकरी का जलवा!

Wedding Viral Video: सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे को देखकर दुल्हन उदास नजर आती है. लोग दूल्हे की शक्ल पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई इसे सरकारी नौकरी का कमाल बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि दिल अच्छा होना चाहिए.

Video: जयमाला स्टेज पर दूल्हे को देख दुल्हन ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो देख फैंस बोले- सरकारी नौकरी का जलवा!
Shivam Tiwari|Updated: Jun 01, 2025, 07:03 AM IST
Share

Trending Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे को देखकर दुल्हन का रिएक्शन चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो में जब दूल्हा जयमाला स्टेज पर बैठता है, तो दुल्हन का चेहरा उतर जाता है और वह खुश नजर नहीं आती. दूल्हे की शक्ल देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, कोई इसे सरकारी नौकरी का कमाल बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि असली सुंदरता दिल में होती है. 

दूल्हे का बिगड़ा चेहरा देख दुल्हन हुई उदास

वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हा-दुल्हन जयमाला स्टेज पर बैठे हैं. सब कुछ सामान्य चल रहा होता है, लेकिन जैसे ही कैमरा दूल्हे की शक्ल पर जाता है, लोगों की नजर वहीं अटक जाती है. दूल्हे का रंग सांवला है और दिखने में वह बहुत आकर्षक नहीं लगता. वहीं दूसरी ओर दुल्हन बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. सजी-धजी, मुस्कान के साथ, लेकिन चेहरे पर हल्की सी निराशा भी दिखाई देती है. दुल्हन का यही रिएक्शन लोगों का ध्यान खींच रहा है. वीडियो में दुल्हन का चेहरा उतरा हुआ सा दिखता है, जैसे वह खुश न हो. हालांकि उसने कुछ कहा नहीं है, लेकिन उसके चेहरे के भाव बहुत कुछ बयां कर देते हैं. 

 

लोग बोले- 'काला है मगर...'

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर @ravi_photo_studio_mkp8287 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक लाखों बार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि हजारों लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, सरकारी नौकरी का जलवा देखो.", तो कोई बोल रहा है, "काला है तो क्या हुआ, दिल का साफ होगा." एक यूजर ने तो मजाक में ये तक लिख दिया, "भाई ने UPSC नहीं, दुल्हन जीत ली." इस वीडियो ने एक बार फिर दिखा दिया कि शादी सिर्फ रंग-रूप से नहीं, बल्कि स्थिति, सोच और रिश्तों से भी जुड़ी होती है.

Read More
{}{}