Wedding Viral Video: शादी का मौका हर किसी की ज़िंदगी में खास होता है, लेकिन विदाई का लम्हा उतना ही भावुक कर देने वाला भी होता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन अपनी विदाई के दौरान डोली में बैठकर फूट-फूटकर रोती नजर आ रही है, विदाई का यह दृश्य एक भावनात्मक पल होता है, लेकिन इस वीडियो में दुल्हन का एकदम अलग ही अंदाज देखने को मिला.
डोली में रोते हुए दुल्हन का ड्रामा
वायरल वीडियो में दुल्हन डोली में बैठी हुई है, जो फूलों से सजी हुई थी और उसके भाई उसे लेकर जा रहे थे. डोली के अंदर बैठी दुल्हन की आंखों में आंसू थे और वह छाती पीट-पीटकर जोर-जोर से रो रही थी. उसकी यह भावनात्मक स्थिति देखकर वहां मौजूद सभी लोग चुप रहने की कोशिश कर रहे थे. दुल्हन का यह भावुक पल उसे रोते हुए देखने वालों को भी भावुक कर रहा था, लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह थी कि डोली चलती रही और कोई नहीं रुका.
सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "दीदी को शायद यह अहसास हो गया कि अब घर के सारे काम खुद ही करने होंगे." वहीं, दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "दीदी बर्तन मांजने से डर रही है." कुछ अन्य यूजर्स ने दुल्हन के रोने को लेकर भी मजाक किया और कहा कि वह रो रही है क्योंकि अब उसे 'वह सब काम' करने होंगे जो अक्सर घर की बहुओं को करना होता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर anand_rao8970 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 29 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि, 1.2 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किए है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में सैकड़ों लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.