Bride Charges Guests: एक अमेरिकी दुल्हन द्वारा अपनी शादी में न आने वाले मेहमानों से 4,300 रुपये (50 डॉलर) का जुर्माना मांगने की बात ने सोशल मीडिया पर गर्म बहस छेड़ दी है. यह मामला रेडिट के “r/weddingshaming” ग्रुप पर सामने आया, जहां एक यूज़र ने यह पूरा किस्सा शेयर किया. पश्चिमी देशों खासकर अमेरिका में शादी के लिए पर-प्लेट के हिसाब से खाना बुक किया जाता है, यानी हर एक मेहमान के लिए अलग खर्च तय होता है. ऐसे में RSVP (Confirm करके बताना कि आप आ रहे हैं या नहीं) को काफी अहम माना जाता है.
दुल्हन ने भेजा खर्च का ब्योरा
भारत में अक्सर थोक में खाना बनता है, जिससे कुछ लोग न आएं तो भी नुकसान नहीं होता, लेकिन अमेरिका में अगर मेहमान आखिरी समय में नहीं आते तो वो पैसा बर्बाद हो जाता है. रेडिट यूजर ने बताया कि उसकी मां और बॉयफ्रेंड शादी में नहीं आ पाए. बॉयफ्रेंड की ड्यूटी अचानक लग गई और मां की तबीयत खराब हो गई. जबकि तीनों ने RSVP भेजकर अपनी उपस्थिति की पुष्टि कर दी थी. दुल्हन को इस बात से बहुत बुरा लगा कि उसने 50 डॉलर प्रति प्लेट खर्च किया और मेहमान नहीं आए. उसने यह तक कह दिया कि वह उन लोगों से जुर्माने के रूप में 50 डॉलर (लगभग 4300 रुपये) वसूलना चाहती है.
Posts from the weddingshaming
community on Reddit
हर प्लेट की कीमत इतनी
यूजर ने जवाब में कहा कि किसी को यह नहीं बताया गया था कि हर प्लेट की कीमत इतनी है और अचानक आई मजबूरी पर किसी का बस नहीं होता. उसने यह भी बताया कि शादी किसी दूसरे शहर में थी, जहां पहुंचने के लिए फ्लाइट वगैरह का खर्च अलग से हुआ. इस पोस्ट पर इंटरनेट यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं. कुछ लोग दुल्हन के समर्थन में बोले कि RSVP का मतलब जिम्मेदारी लेना होता है. एक यूजर ने लिखा, “अगर आपने आने की पुष्टि की है तो बिना किसी बड़ी आपात स्थिति के ना आना गलत है.” वहीं कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि अगर जुर्माना लिया जा रहा है तो मेहमानों को उनका खाना पैक करके देना भी चाहिए.
कई वेडिंग प्लानर्स ने भी इस पर राय दी और बताया कि RSVP के बावजूद 5-10% मेहमान नहीं आते, इसका अनुमान पहले से लगाकर प्लानिंग करनी चाहिए. कुछ ने दुल्हन के रवैये को ‘तंग दिल’ बताया और कहा कि शादी कोई बिजनेस डील नहीं होती, इसमें भावनाएं और रिश्तों की अहमियत होती है. कुल मिलाकर यह मामला हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि आधुनिक शादियों में खर्च, जिम्मेदारी और भावनाओं का संतुलन कैसे बनाए रखें.