Viral Video: भारत में शादी केवल एक रस्म नहीं बल्कि एक भव्य उत्सव होती है. यहां की हर शादी अनगिनत परंपराओं और रीति-रिवाजों से जुड़ी होती है. इन्हीं में से एक परंपरा यह भी मानी जाती रही है कि दूल्हा जयमाला से पहले दुल्हन को नहीं देखेगा. हालांकि, जैसे-जैसे समय बदल रहा है, इन परंपराओं में भी आधुनिकता का असर दिखने लगा है.
दरअसल, अब पहले जैसी सख्त परंपराएं शायद ही कहीं निभाई जाती हों. पहले दुल्हन पूरे समय घूंघट में रहती थी और दूल्हे को उससे मिलने की अनुमति सिर्फ फेरों के बाद ही मिलती थी. लेकिन आजकल दुल्हन बिना घूंघट के जयमाला तक पहुंचती है और अक्सर शादी की जगह पहुंचने से पहले ही दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को देख लेते हैं.
वायरल हुआ ‘पहली झलक’ वाला वीडियो
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यह 'पहली झलक' वाला पल बेहद खास अंदाज में कैद हुआ. वीडियो में दुल्हन अपने घर की बालकनी में आकर दूल्हे को देखती है, इसके बाद दुल्हन मुस्कराते हुए हाथ हिलाती है. नीचे खड़े दूल्हा भी मुस्कुराते हुए दुल्हन को अभिवादन करता है और साथ ही बाराती खुशी में तालियां बजाने लगते हैं.
लोगों का ध्यान गया दुल्हन की खूबसूरती पर
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इस्टाग्राम पर @ksphotographystation नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन लिखा, "ब्राइड एंड ग्रूम फर्स्ट लुक." जिसे अब तक40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 1 लाख 73 हजार लोग इसे लाइक किए हैं. इस खूबसूरत पल को देखकर यूजर मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
खूबसूरत पल देखकर लोग कर रहे हैं कमेंट
इस खूबसूरत पल को इंस्टाग्राम यूजर @ksphotographystation ने शेयर किया है, और इसे अब तक 40 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। वीडियो को कैप्शन लिखा, "ब्राइड एंड ग्रूम फर्स्ट लुक." जहां कई लोग इस पहली झलक को "ड्रीम मोमेंट" बता रहे हैं, वहीं ज्यादातर यूज़र्स दुल्हन की सुंदरता की तारीफ कर रहे हैं। किसी ने लिखा, "इतनी खूबसूरत दुल्हन मैंने आज तक नहीं देखी." एक यूज़र ने दूल्हे के पहनावे को टोकते हुए लिखा, "दुल्हन इतनी सुंदर है और दूल्हा वैसे ही आ गया?" एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया, “बारातियों में कई महिलाएं लाल साड़ी में दिख रही हैं, क्या यह भी कोई खास रस्म है?” वहीं, कुछ लोगों ने दुल्हन के आउटफिट के बारे में जानकारी भी मांगी है.