trendingNow12620742
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

दुल्हन और उसकी सहेलियों की मसल्स देख दूल्हे के घरवाले हुए हैरान, अनोखी शादी ने मचाई धूम

Bride Groom Video: चीन के वुहान शहर में 9 जनवरी को एक ऐसी शादी हुई, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया. इस शादी में दुल्हन शि फान और उनकी दुल्हनिया की मसल्स ने सभी का ध्यान खींचा.

 
दुल्हन और उसकी सहेलियों की मसल्स देख दूल्हे के घरवाले हुए हैरान, अनोखी शादी ने मचाई धूम
Zee News Desk|Updated: Jan 28, 2025, 03:22 PM IST
Share

Bodybuilder Bride At Wedding: चीन के वुहान शहर में 9 जनवरी को एक ऐसी शादी हुई, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया. इस शादी में दुल्हन शि फान और उनकी दुल्हनिया की मसल्स ने सभी का ध्यान खींचा. शि फान, जो लिथुआनिया में हुए IFBB वर्ल्ड फिट मॉडल चैंपियनशिप की ओवरऑल चैंपियन हैं, उन्होंने अपनी शादी में अपने ब्राइड्समेड्स के साथ अपना मसल्स से भरा प्रदर्शन किया.

 

शि फान की उपलब्धियां और फिटनेस के प्रति जुनून

शि फान 30 साल की हैं और उन्होंने पिछले साल लिथुआनिया में हुए IFBB वर्ल्ड फिट मॉडल चैंपियनशिप में पहला स्थान हासिल किया था. वह चीन की पहली महिला हैं, जिन्होंने यह खिताब जीता. वह हुबेई यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स की टीचर भी हैं और उनका फिटनेस के प्रति गहरा प्यार है.

 

शि ने अपने करियर की शुरुआत 10 साल पहले एक जिम में पार्ट-टाइम कोच के रूप में की थी. यहां उन्होंने बॉडीबिल्डिंग से जुड़ी ट्रेनिंग शुरू की और 2018 में वह चीन की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनीं. शि का कहना है कि बॉडीबिल्डिंग में सफलता पाने के लिए हर पहलू में परफेक्शन की आवश्यकता होती है.

 

शादी में ब्राइड्समेड्स के मसल्स पर मच गई हलचल

शादी के वीडियो में शि और उनकी चार ब्राइड्समेड्स को पारंपरिक शादी के कपड़ों में देखा गया, लेकिन उनके अद्भुत मसल्स ने सभी का ध्यान खींचा. वीडियो में शि मुस्कुराते हुए कहती हैं, "हम चैंपियन हैं." इनमें से दो ब्राइड्समेड्स ने भी अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीते हैं. हालांकि, उनके नाम रिपोर्ट में नहीं बताए गए हैं. शि ने कहा, "मेरी सभी ब्राइड्समेड्स बॉडीबिल्डिंग की ट्रेनिंग करती हैं. हम सभी अपनी काया को दिखाना पसंद करते हैं."

 

शि फान अपनी कड़ी मेहनत और फिटनेस से न केवल व्यक्तिगत सफलता हासिल कर चुकी हैं, बल्कि छात्रों के लिए भी प्रेरणा बन चुकी हैं. उनके द्वारा दिए जाने वाले फिटनेस लेक्चर जैसे कि मसल्स बढ़ाना और शरीर से वसा घटाना, छात्रों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं. शि का मानना है कि बॉडीबिल्डिंग से सिर्फ शरीर मजबूत नहीं होता, बल्कि यह व्यक्ति को आत्मविश्वास भी देता है.

 

Read More
{}{}