trendingNow12523870
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

बिहार में बीयर नहीं मिली तो भड़का 2.5 करोड़ का भैंसा 'राजा', मालिक बोला- मूड खराब है अब उसका...

Buffalo Raja In Sonpur Mela: बिहार के विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में हरियाणा के जींद नस्ल के बनारस से आये दो करोड़ पांच लाख रुपए कीमत का मुर्रा नस्ल का भैंसा बीयर नही मिलने से नाराज है. भैंसे का नाम राजा है.

 
बिहार में बीयर नहीं मिली तो भड़का 2.5 करोड़ का भैंसा 'राजा', मालिक बोला- मूड खराब है अब उसका...
Alkesh Kushwaha|Updated: Nov 21, 2024, 01:14 PM IST
Share

Sonpur Mela Raja Buffalo: बिहार के विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में हरियाणा के जींद नस्ल के बनारस से आये दो करोड़ पांच लाख रुपए कीमत का मुर्रा नस्ल का भैंसा बीयर नही मिलने से नाराज है. भैंसे का नाम राजा है. मेला में ये भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यह भैसा न सिर्फ अपनी लंबी-चौड़ी कद-काठी और दमदार स्वास्थ्य के लिए मशहूर है, बल्कि इसकी खासियत इसकी अनोखी खुराक है. लेकिन बिहार में शराबबंदी के कारण यह भैंसा सुस्त हो गया है. क्योंकि इसे बीयर नहीं मिल रही है. राजा भैंसा को रोजाना सेव, चना, गेहूं का दाना, दूध और पौष्टिक चारा के साथ सुबह-शाम बीयर चाहिए .

यह भी पढ़ें: परीक्षा में नहीं आया जवाब तो कॉपी में गर्लफ्रेंड के लिए लिख डाली ऐसी चीज, टीचर के उड़े होश

बीयर से राजा को चुस्ती-फुर्ती बनाए रखने में मदद

बीयर इसकी चुस्ती-फुर्ती बनाए रखने में मदद करती है. बिहार में शराबबंदी के कारण इसे बीयर नहीं मिल पा रहा है, जिससे भैंसा सुस्त हो गया है और भैंसा का मालिक वापस जाने को तैयार है. भैसे के मालिक रामजतन यादव कहते हैं कि भैंसा राजा हरियाणा की एक खास नस्ल का भैसा है. सोनपुर मेले में राजा को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है, लेकिन बिहार की शराबबंदी नीति के चलते यह भैसा परेशान और सुस्त नजर आ रहा है. पिछले चार दिनों से बिना बीयर के राजा का मूड खराब है और वह अपनी नियमित खुराक भी ठीक से नहीं खा रहा है.

यह भी पढ़ें: आंख के सामने है कबूतर लेकिन ढूंढने में लग जाएंगे घंटों, 10 सेकेंड का है चैलेंज

राम जतन यादव भैंसे का मालिक

भैंसा राजा हरियाणा की एक खास नस्ल का भैसा है. सोनपुर मेले में राजा को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है, लेकिन बिहार की शराबबंदी नीति के चलते यह भैसा परेशान और सुस्त नजर आ रहा है. पिछले चार दिनों से बिना बियर के राजा का मूड खराब है और वह अपनी नियमित खुराक भी ठीक से नहीं खा रहा है. लिहाजा अब भैंसा लाने वाले परेशान हैं कह रहे हैं कि सरकार नही सुन रही है और बीयर बिना उनके भैंसे को रखना उसे बीमार करना है इसलिए अब वे भैंसा को वापस ले जाना चाहते हैं. बिहार में शराब न मिलने के कारण ‘राजा’ की हालत बिगड़ रही है. मेला में भैंसा राजा को देखने आने वाले कहते हैं कि 2 बोतल बीयर का इंतज़ाम कराना चाहिए था सरकार को.

रिपोर्ट: प्रशांत झा

Read More
{}{}