trendingNow12740314
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

VIDEO: सड़क पर खड़ी स्कूटी पर चढ़ा सांड, फिर ऐसा किया कि..., CCTV में कैद हुआ हैरान कर देने वाला नजारा!

Saand Ne Chalai Scooty Video: एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांड सड़क पर खड़ी स्कूटी पर चढ़ जाता है और उसे बिना एक्सीलेटर चलाए तेज़ी से दौड़ाता है. स्कूटी टकराकर गिरने से बच जाती है, इसके बाद सांड बिना कोई हिचकिचाहट के चलता है. वीडियो CCTV में कैद हो गया.

VIDEO: सड़क पर खड़ी स्कूटी पर चढ़ा सांड, फिर ऐसा किया कि...,  CCTV में कैद हुआ हैरान कर देने वाला नजारा!
Shivam Tiwari|Updated: May 03, 2025, 07:59 AM IST
Share

Saand Driving Scooty Viral Video: हाल ही में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें एक सांड सड़क पर खड़ी स्कूटी पर चढ़ जाता है और फिर जो करता है, वह किसी के लिए भी विश्वास करना मुश्किल हो सकता है. यह पूरा नजारा एक CCTV कैमरे में कैद हो गया, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.

दो पैरों से दौड़ाया स्कूटी

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांड सड़क पर इधर-उधर घूम रहा होता है. अचानक उसकी नजर सड़क किनारे खड़ी स्कूटी पर पड़ती है. सांड पहले तो उसे थोड़ा देखता है, जैसे यह समझने की कोशिश कर रहा हो कि यह किस तरह का वाहन है. फिर कुछ देर बाद, जैसे ही उसे स्कूटी में कोई दिलचस्पी महसूस होती है, वह अपनी दो सामने की टांगे स्कूटी के ऊपर रख देता है. इसके बाद बिना किसी ड्राइवर के स्कूटी चलने लगती है और सड़क पर तेजी से दौड़ने लगती है. यह देखकर आसपास के लोग और पास खड़े लोग भी चौंक जाते हैं.

वीडियो में सांड की शरारत एकदम स्पष्ट दिखाई देती है. जैसे ही स्कूटी अपनी गति पकड़ती है, सांड उसे नियंत्रित नहीं कर पाता और एक दीवार में जा टकराता है. इस टक्कर के कारण स्कूटी गिरने से बच जाती है, लेकिन सांड खुद गिरते-गिरते बचता है. इसके बाद सांड खुद को संभालता है, फिर अपनी चारों टांगे पर खड़ा हो जाता है और बिना किसी चिंता के अपनी दुम हिलाता हुआ वहां से चला जाता है.

 

यूजर कर रहे हैं कमेंट

इस पूरी घटना का वीडियो करीब 32 सेकंड लंबा था, जिसमें एडिटर ने अलग-अलग कैमरे के ऐंगल से फुटेज को जोड़कर इसे और भी मजेदार बना दिया. वीडियो देखने के बाद लोग इस सांड की शरारत और साहस को देखकर हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.कुछ लोग तो यह कह रहे हैं कि सांड ने सड़क पर खड़ी स्कूटी को अपनी "नई सवारी" समझ लिया था.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @askbhupi नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिख, इंसानों को स्कूटी चोरी करते हुए बहुत बार देखा होगा लेकिन ऋषिकेश में स्कूटी चोरी का मामला कुछ अलग है. यहां गली में घूमने वाले आवारा सांड भी बाइक स्कूटी का शौक रखते है. जिसे अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देख जा चुका है. 

Read More
{}{}