Gurugram Rent Story: गुड़गांव के एक व्यक्ति की सोशल मीडिया पोस्ट ने भारत के बड़े शहरों में घर खरीदने की मुश्किलों को उजागर किया है. रेडिट पर इस व्यक्ति ने बताया कि 1.8 करोड़ रुपये के बजट के बावजूद वह गुड़गांव में 3 बीएचके घर नहीं खरीद पा रहा. उसने लिखा कि वह एक अच्छे डीएलएफ सोसाइटी में घर चाहता है, जो मानेसर इलाके से दूर हो. यह पोस्ट वायरल हो गई और लोगों ने इस पर खूब प्रतिक्रियाएं दीं.
क्यों है घर की जरूरत?
रेडिट यूजर ‘kalpitkt’ ने अपनी पोस्ट में बताया कि वह जल्दी घर खरीदना चाहता है क्योंकि उसके माता-पिता उसके साथ रहने आने वाले हैं. उसने लिखा, “गुड़गांव में किराए बहुत ज्यादा हैं. परिवार के दबाव के कारण मुझे घर खरीदना पड़ रहा है. लेकिन 1.8 करोड़ के बजट में भी डीएलएफ सोसाइटी में घर नहीं मिल रहा.” उसने इंटरनेट कम्युनिटी से बेहतर सुझाव मांगे. जी न्यूज इस दावे की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा.
लोगों ने दिए सुझाव
पोस्ट के वायरल होने के बाद कई लोगों ने व्यक्ति को अलग-अलग सलाह दी. एक यूजर ने लिखा, “साउथ सिटी 2 में पुराना बिल्डर फ्लोर मिल सकता है, लेकिन विकल्प सीमित हैं.” दूसरे ने कहा, “हुडा सेक्टर की पुरानी सोसाइटी देखो. वहां लोकेशन बेहतर है. डीएलएफ जैसी नामी बिल्डर की प्रॉपर्टी 2.5 करोड़ से कम में नहीं मिलेगी.” एक अन्य यूजर ने सुझाव दिया, “नए सेक्टर में कोशिश करो. वहां कुछ मिल सकता है.” कुछ ने तो 1.8 करोड़ के बजट को डीएलएफ के लिए कम बताया.
गुड़गांव में घरों के दाम आसमान पर
कई यूजर्स ने बताया कि गुड़गांव में घरों की कीमतें बहुत ज्यादा हैं. एक व्यक्ति ने लिखा, “गोल्फ कोर्स रोड के आसपास 2.5 करोड़ से कम में फ्लैट मिलना मुश्किल है.” दूसरे ने कहा, “सेक्टर-67 में अंसल एसेन्सिया का 3 बीएचके 1.5 करोड़ में मिला था. वहां देख सकते हो.” लोगों ने यह भी कहा कि नए गुड़गांव से सेंट्रल गुड़गांव तक का सफर मुश्किल हो सकता है. कुछ ने बिल्डर फ्लोर का सुझाव दिया, जो बजट में अच्छा हो सकता है.