trendingNow12863381
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Funny Video: हिंदी के लिए 1 दबाएं... कॉल सेंटर वालों की लगा दी इस लड़की ने लंका! वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

Funny Video: हिंदी के लिए 1 दबाएं, इस ऑप्शन को चुनने के बाद अगर कॉल सेंटर वाले अंग्रेजी शब्द का इस्तेमाल करें तो कैसे उनकी लंका लगा सकते हैं, ये इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं.

Funny Video: हिंदी के लिए 1 दबाएं... कॉल सेंटर वालों की लगा दी इस लड़की ने लंका! वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
Simran Singh|Updated: Aug 01, 2025, 12:43 PM IST
Share

Funny Video: हिंदी के लिए 1 दबाएं, अंग्रेजी के लिए 2 दबाएं... कुछ इस तरह की वॉइस आप भी सुनते होंगे जब किसी हेल्प डेस्क पर कॉल करते होंगे। अपने अनुसार भाषा का चयन करने के बाद अगर उस भाषा में सही तरह से कॉल सेंटर वाले बात न करें तो क्या करना चाहिए या उन्हें किस तरह भाषा का सही ज्ञान देना चाहिए, इसका पता एक वीडियो से चल रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो इतनी फनी है कि आप चाहकर भी अपनी हंसी को रोक नहीं सकेंगे। कैसे एक लड़की कॉल सेंटर वालों की रेल बना देती है। बार-बार लड़की का ये कहना कि ‘क्योंकि हिंदी के लिए हमने एक दबाया है’ वो कॉल सेंटर वालों का सिर घूमा देती है.

शुद्ध हिंदी सुन चकराया कॉल सेंटर वालों का सिर

वीडियो में देख सकते हैं कि लड़की कॉल सेंटर से संपर्क करने के लिए फोन मिलाती है और बोले जा रहे इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करती है। इसके साथ ही वो हिंदी के लिए 1 बटन दबाती है। फोन उठाने पर सामने वाला शख्स ने ‘हेलो मैडम’ कहा जिसका जवाब देते हुए लड़की ने कहा कि हेलो नहीं प्रणाम, मैडम नहीं महोदय, क्योंकि हिंदी के लिए हमने एक दबाया है.

इसके बाद आगे की बातचीत वो अपने सीनियर से करा देता है और ‘हांजी आपकी क्या कंप्लेन है और हम आपकी किस तरह से हेल्प कर सकते हैं’ इस पर लड़की कहती है कि कंप्लेन नहीं शिकायत, हेल्प नहीं शिकायत, क्योंकि हिंदी के लिए हमने एक दबाया है. इस तरह के जवाब सुन कॉल सेंटर वाले परेशान हो जाते हैं और फोन रख देते हैं।

इंस्टाग्राम पर @nidhi_chaiwali नामक अकाउंट से एक वीडियो को साझा किया गया है जिसमें वो शुद्ध हिंदी क्या होती है, इसकी जानकारी दे रही है। दरअसल, ये एक कंटेंट क्रिएटर का अकाउंट है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लड़की का कॉल सेंटर वालों को इस तरह से हिंदी सिखा रही होती है कि आखिर में वो लोग परेशान ही हो जाते हैं. इस वीडियो पर यूजर्स अलग-अलग तरह का कमेंट करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लड़की की हिंदी की तारीफ की और कमेंट किया ‘दीदी आपकी शुद्ध हिंदी बहुत अच्छी लगी.’ दूसरे यूजर ने लिखा ‘महोदय अभी डिप्रेशन में है कृपया कुछ समय बाद प्रयास करें.’ तीसरे यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं शुद्ध हिंदी.

Read More
{}{}