trendingNow12703259
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Vanjhali Vaja पर थिरके कनाडाई प्रोफेसर, वायरल वीडियो के साथ बॉलीवुड में एंट्री की जताई इच्छा!

Canadian Professor Dance Video:  हाल ही में एक कनाडाई प्रोफेसर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गईं जब उन्होंने पंजाबी गाने 'Vanjhali Vaja' पर अपने छात्र के साथ जबरदस्त डांस किया.  

Vanjhali Vaja पर थिरके कनाडाई प्रोफेसर, वायरल वीडियो के साथ बॉलीवुड में एंट्री की जताई इच्छा!
Shivam Tiwari|Updated: Apr 02, 2025, 03:46 PM IST
Share

Dance Video: भारतीय संगीत और नृत्य की लोकप्रियता सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया में इसे पसंद किया जाता है. इसका ताजा उदाहरण एक कनाडाई प्रोफेसर हैं जो अपने शानदार डांस मूव्स की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उन्होंने पंजाबी गाने 'Vanjhali Vaja' पर ऐसा धमाकेदार डांस किया कि लोग कहने लगे- "ये तो स्टार मटेरियल हैं."

 

कनाडाई प्रोफेसर का देसी डांस वायरल

यह वीडियो कनाडा की लोआ फ्रिडफिन्सन (Loa Fridfinnson) का है, जो सोशल मीडिया पर 'Active8' नाम से मशहूर हैं. इस वीडियो में वह अपने भारतीय छात्र प्रभनूर के साथ क्लासरूम में पंजाबी बीट्स पर डांस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने यह डांस BCIT कंज्यूमर बिहेवियर कोर्स पूरा होने के जश्न में किया. वीडियो को शेयर करते हुए प्रोफेसर ने लिखा, "क्या मैं बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार हूं?" बस फिर क्या था, यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई और लोग प्रोफेसर की तारीफ करने लगे.

प्रभनूर ने सिखाए देसी स्टेप्स

प्रोफेसर लोआ ने बताया कि उनके छात्र प्रभनूर ने उन्हें यह देसी डांस स्टेप्स सिखाए. वीडियो में दोनों खुशी-खुशी डांस कर रहे हैं और प्रोफेसर का आत्मविश्वास देखते ही बनता है. उनकी एनर्जी और एक्सप्रेशंस ने सोशल मीडिया यूजर्स को बेहद प्रभावित किया है.  

वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म Activ8 (Loa Fridfinnson) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया हैं जिंस अब तक 64 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "मैम, आप वाकई बॉलीवुड के लिए रेडी हो." दुसरे ने लिखा, "मैम, आप वाकई बॉलीवुड के लिए रेडी हो." जबकि तीसरे ने लिखा, "कनाडियन प्रोफेसर ने पंजाबी बीट्स पर आग लगा दी." वहीं, चौथे ने लिखा, "लोआ जी, आपको तो एक पंजाबी फिल्म में मौका मिलना चाहिए."

Read More
{}{}