Weird news: कई बार ज़िंदगी हमें ऐसा झटका देती है, जिससे उबरना आसान नहीं होता. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो मुश्किलों से डरने की बजाय उन्हें जीतने का रास्ता ढूंढ़ निकालते हैं. ऐसी ही कहानी है 22 साल के महिला ली कैबट्री की, जिसने अपने पिता की बीमारी और मौत के बाद खुद को पूरी तरह बदल डाला. जिसे देखकर दुनिया हैरान हो गई.
ली इंग्लैंड के बैरो-इन-फर्नेस कंब्रिया की रहने वाली है. साल 2022 की शुरुआत में उसकी ज़िंदगी उस वक्त बदल गई जब उसे पता चला कि उसके पिता को हड्डी का कैंसर है. यह खबर उसके लिए किसी सदमे से कम नहीं थी. वह अंदर से टूट गया. डिप्रेशन में चला गया और अपनी भावनाओं से भागने के लिए उसने खाना खाना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे उसका वजन 30 किलो तक बढ़ गया.
6 महिने में 30 किलो वजन कम
वह खुद को आईने में देखने से कतराने लगा. सबसे बुरा तब लगा जब वह अपने पिता के साथ खिंचवाई आखिरी तस्वीर तक नहीं देख सका, क्योंकि उसमें खुद को पहचान नहीं पा रहा था. लेकिन अक्टूबर 2022 में पिता के निधन के बाद ली ने एक बड़ा फैसला लिया. खुद को फिर से खड़ा करने का. उसने डाइट और एक्सरसाइज शुरू की. कैलोरी डेफिसिट और साइंटिफिक प्लानिंग से वजन कम किया. कुछ ही महीनों में उसने 6 स्टोन (लगभग 38 किलो) वजन घटाया. फिर उसने जिम जाना शुरू किया और बॉडीबिल्डिंग में रुचि ली.
बढ़ गया 30 किलो वजन, फिर खुद को ऐसा बदला
जनवरी 2024 से उसने प्रोफेशनल तैयारी शुरू की. छुट्टी का एक भी दिन नहीं लिया. मई 2024 में ली ने ब्रैडफोर्ड में NABBA बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान जीता. फिर 26 मई को साउथपोर्ट में भी रनर-अप रहा. अब वह एक फिटनेस कोच है और खासकर महिलाओं को मेंटल हेल्थ और वेट लॉस से जुड़ी सलाह देता है. खुद बिंज ईटिंग और बॉडी डिस्मॉर्फिया से जूझने वाले ली का कहना है, "फिटनेस सिर्फ शरीर की नहीं, दिमाग की भी होती है."