trendingNow12531655
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

एक छोटी कैपेचिनो देना... ये सुनते ही कॉफी शॉप ने मना कर दिया ऑर्डर, कस्टमर ने फिर यूं निकाला गुस्सा

Trending News: दिल्ली के मनोज अरोड़ा अपनी बेटी को CAT परीक्षा के लिए सेंटर छोड़ने के बाद इस कैफे में गए थे, उसने इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैफे की सर्विस और क्वालिटी पर सवाल उठाए.

 
एक छोटी कैपेचिनो देना... ये सुनते ही कॉफी शॉप ने मना कर दिया ऑर्डर, कस्टमर ने फिर यूं निकाला गुस्सा
Alkesh Kushwaha|Updated: Nov 26, 2024, 11:02 AM IST
Share

Cafe Coffee Day Cappuccino: दिल्ली के एक व्यक्ति ने बेंगलुरू स्थित कैफे कॉफी डे (CCD) के खिलाफ शिकायत की है, जब उसके द्वारा एक छोटी कप कैपेचिनो की मांग पर कर्मचारियों ने उसे केवल बड़े टेकअवे कप में कॉफी देने की बात कही. मनोज अरोड़ा अपनी बेटी को CAT परीक्षा के लिए सेंटर छोड़ने के बाद इस कैफे में गए थे, उसने इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैफे की सर्विस और क्वालिटी पर सवाल उठाए.

यह भी पढ़ें: यहां मिला 12000 साल पुराना अनोखा पत्थर, साइंटिस्ट ने बताई आखिर क्या है इसकी धाकड़ टेक्निक

दिल्ली के व्यक्ति ने कैफे कॉफी डे पर उठाए सवाल

अरोड़ा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, “आज दिल्ली में अपनी बेटी को CAT परीक्षा के लिए छोड़ने आया था. मुझे दो घंटे का वक्त था, तो सोचा कि आराम से एक कप कॉफी पीता हूं और अपनी आगामी किताब पर काम करता हूं.” उन्होंने कैफे का एक बिल और अपनी बड़ी टेकअवे कप कैपेचिनो की तस्वीर भी शेयर की, जिसे उन्हें लेना पड़ा. मनोज अरोड़ा ने बताया कि कैफे में घुसते ही एक अजीब फंगस की बदबू आ रही थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपना ऑर्डर दिया. उन्होंने कहा, "जैसे ही मैं अंदर गया, पूरे कैफे में फंगस की बदबू फैल रही थी, लेकिन मैंने शिकायत नहीं की और छोटे कप में कैपिचिनो मांगा."

इसके बाद मनोज अरोड़ा ने दावा किया कि कर्मचारियों ने उन्हें छोटा कप देने से मना कर दिया और कहा कि उनके पास केवल "बड़े takeaway कप" हैं, क्योंकि उनके सिरेमिक कप गंदे थे और उन्हें धोने के लिए पानी नहीं था. इस पर मनोज अरोड़ा ने अमेरिकानो ऑर्डर किया, लेकिन कर्मचारियों ने फिर से कहा कि वे केवल बड़े कप में ही कॉफी दे सकते हैं, क्योंकि गिलास भी गंदे थे.

यह भी पढ़ें: जर्मनी से इंजीनियरिंग करने वाला शख्स अब बेंगलुरू में भीख मांगने पर मजबूर, आखिर क्या है वजह?

सौ रुपए खर्च करने पड़े एक्स्ट्रा

अंत में, मनोज अरोड़ा ने बड़े कप में कैपेचिनो लिया, लेकिन इसके लिए उन्हें अतिरिक्त ₹100 खर्च करने पड़े. उन्होंने अपने पोस्ट के अंत में लिखा, “यह है कैफे कॉफी डे. CCD खत्म हो रहा है!” मनोज अरोड़ा के पोस्ट के बाद एक एक्स यूजर देबासिस दास ने कमेंट में लिखा, “CCD बहुत पहले मर चुका है. वे अब तक यह नहीं समझ पाए. सर्विस, कॉफी और खाने की क्वालिटी इतनी खराब हो गई है कि आप दूसरी बार वहां नहीं जाएंगे.” एक अन्य यूजर ने कहा, “उन्हें कॉफी मशीन के स्टीमर ऑप्शन से सिरेमिक कप धोने की सुविधा थी, फिर भी उन्होंने ऐसा नहीं किया."

Read More
{}{}