trendingNow12808657
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

250 साल बाद समुद्र में मिला कैप्टन जेम्स कुक का लापता जहाज, ये है इतिहास की सबसे बड़ी खोज

Captain James Cook Ship: दुनिया के समुद्री इतिहास में एक बेहद महत्वपूर्ण खोज सामने आई है. लगभग 250 सालों के लंबे इंतजार और शोध के बाद कैप्टन जेम्स कुक का मशहूर जहाज HMS Endeavour अब आधिकारिक रूप से खोज लिया गया है.

 
250 साल बाद समुद्र में मिला कैप्टन जेम्स कुक का लापता जहाज, ये है इतिहास की सबसे बड़ी खोज
Alkesh Kushwaha|Updated: Jun 20, 2025, 10:19 AM IST
Share

Biggest Discovery In History: दुनिया के समुद्री इतिहास में एक बेहद महत्वपूर्ण खोज सामने आई है. लगभग 250 सालों के लंबे इंतजार और शोध के बाद कैप्टन जेम्स कुक का मशहूर जहाज HMS Endeavour अब आधिकारिक रूप से खोज लिया गया है. यह जहाज अमेरिका के रोज आइलैंड (Rhode Island) स्थित न्यूपोर्ट हार्बर के पास समुद्र की गहराइयों में दबा हुआ मिला है.

कैप्टन कुक की पहली समुद्री यात्रा

यह वही HMS Endeavour है जो 1768 से 1771 के बीच कैप्टन कुक की पहली समुद्री यात्रा पर था और जिसे पूर्वी ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाला पहला यूरोपीय जहाज माना जाता है. बाद में इस जहाज का नाम बदलकर Lord Sandwich रख दिया गया और यह 1778 में अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान डूब गया था. ऑस्ट्रेलियन नेशनल मेरीटाइम म्यूज़ियम ने इस ऐतिहासिक खोज की पुष्टि की है. यह खोज 25 वर्षों के समुद्र के नीचे खोज और पुरातात्विक अनुसंधान के बाद संभव हो पाई. वैज्ञानिकों ने इस जहाज के अवशेष को RI 2394 नामक व्रेक के रूप में पहचाना, जो अब HMS Endeavour के रूप में पुष्टि हो चुका है.

इस खोज को एक ऐतिहासिक रिपोर्ट बताया

म्यूजियम के निदेशक डैरिल कार्प ने इस खोज को एक ऐतिहासिक रिपोर्ट बताया जो वर्षों की मेहनत का नतीजा है. इस खोज में सिर्फ अमेरिका में नहीं, बल्कि दुनियाभर के संग्रहालयों और संस्थानों से शोध किया गया. पुराने जहाज के ढांचे की तुलना 1768 की मूल योजनाओं से की गई, जिसमें यह पाया गया कि जहाज के ढांचे में मौजूद लकड़ी की संरचनाएं, खासकर मुख्य मस्तूल और अग्रभाग (main and fore masts), बिल्कुल उस समय की बनावट से मेल खाती हैं.

ऑस्ट्रेलियन पुरातत्वविद कीरन हॉस्टी ने बताया कि लकड़ियों के साइज में मिली-जुली समानता मिलीमीटर तक की है, इंच नहीं, बल्कि मिलीमीटर में मेल खाती है. उन्होंने कहा कि स्टेम स्कार्फ नामक जो संरचना मिली है, वह एकदम अनोखी है और 18वीं सदी के अन्य किसी जहाज में ऐसी नहीं मिलती. 

Read More
{}{}