trendingNow12784177
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

कार्बन डाइऑक्साइड क्या होता है? स्टूडेंट का जवाब देख खौल उठा टीचर का खून, बोलीं- मां-बाप को बुलाओ स्टूपिड

Instagram Viral Post: जवाब भले ही साइंस के हिसाब से गलत हो, लेकिन बच्चे की सोच ने लोगों का दिल जीत लिया है. इस तरह के मजेदार जवाब बच्चों की मासूमियत और सोच की अलग दुनिया को दिखाते हैं.

 
कार्बन डाइऑक्साइड क्या होता है? स्टूडेंट का जवाब देख खौल उठा टीचर का खून, बोलीं- मां-बाप को बुलाओ स्टूपिड
Alkesh Kushwaha|Updated: Jun 03, 2025, 07:41 AM IST
Share

Funny Student Answer: बच्चों से जब परीक्षा में सवाल पूछे जाते हैं, तो कई बार उनके जवाब बहुत मजेदार होते हैं. खासकर छोटे बच्चों के जवाब पढ़कर हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक जवाब वायरल हुआ है जो विज्ञान के सवाल से जुड़ा है. सामान्य तौर पर यह सवाल साइंस या केमिस्ट्री से जुड़ा होता है. स्टूडेंट्स को इसका जवाब देना चाहिए कि यह एक गैस है जो सांसों में निकलती है. लेकिन एक बच्चे ने इसका मतलब अपने तरीके से बताया.

बच्चे ने शब्दों को तोड़कर लिखा मजेदार जवाब

बच्चे ने "Carbon Dioxide" शब्द को तोड़कर उसके अलग-अलग हिस्सों का मतलब लिखा. उसने "Carbon" को तोड़कर लिखा "Car + Bon" और उसका मतलब निकाला कि जो इंसान कार में जन्मा हो. फिर उसे Dioxide का मतलब Die Outside निकाला यानी इंसान बाहर मर गया. ऐसे में उसने ऐसा जवाब निकाला कि "Carbon Dioxide" मतलब जो इंसान कार में जन्मा हो और बाहर मर गया हो. इस जवाब में ना तो विज्ञान की कोई बात थी और ना ही यह जवाब सही था. लेकिन जवाब इतना मजेदार था कि जो भी पढ़े, वो हंस-हंसकर लोटपोट हो जाए. जवाब पढ़ने के बाद टीचर ने बच्चे को 5 में से 0 नंबर दिए. 

यहां देखें पोस्ट-

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by LK Logic (@lklogic_math)

 

वीडियो हुआ वायरल, 12 मिलियन बार देखा गया

इतना ही नहीं, जवाब के नीचे लिखा, "पेरेंट्स को बुलाओ स्टूपिड." शायद टीचर भी हैरान रह गए होंगे. यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @lklogic_math से शेयर किया गया है. अब तक इसे 12 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "बच्चा जीनियस है." एक अन्य यूजर ने लिखा, “क्या दिमाग है भाई का!” तीसरे ने लिखा, “टीचर शॉक्ड, स्टूडेंट रॉक्ड.” किसी ने कहा, “इतना शानदार जवाब है, टीचर ने पेरेंट्स क्यों बुलाए?” एक और यूजर ने लिखा, “लगता है टीचर खुद वायरल होने के लिए ये जवाब बाहर लाए हैं.”

Read More
{}{}