trendingNow12867722
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

इंसान से ज्यादा अच्छा मांस बिल्ली... केरल के शख्स ने Instagram स्टोरी पर डाली ऐसी पोस्ट, मच गया बवाल

Instagram Story: केरल के पलक्कड़ जिले के चेरपुलस्सेरी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक लॉरी ड्राइवर शाजीर ने पहले एक बिल्ली को खाना खिलाते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में वीडियो पोस्ट किया और फिर अगली क्लिप में उसी बिल्ली के सिर और शरीर को अलग-अलग करके दिखाया.

 
इंसान से ज्यादा अच्छा मांस बिल्ली... केरल के शख्स ने Instagram स्टोरी पर डाली ऐसी पोस्ट, मच गया बवाल
Alkesh Kushwaha|Updated: Aug 05, 2025, 06:39 AM IST
Share

Kerala Cat Killing Video: केरल के पलक्कड़ जिले के चेरपुलस्सेरी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक लॉरी ड्राइवर शाजीर ने पहले एक बिल्ली को खाना खिलाते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में वीडियो पोस्ट किया और फिर अगली क्लिप में उसी बिल्ली के सिर और शरीर को अलग-अलग करके दिखाया. इस वीभत्स वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. लोगों ने तुरंत इस वीडियो को पुलिस को रिपोर्ट किया.

आरोपी की कैसे हुई पहचान?

वीडियो में ‘Shajeer_Tool’ नाम के अकाउंट से पोस्ट की गई स्टोरी के जरिए आरोपी की पहचान शाजीर के रूप में हुई. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि फिलहाल शाजीर तमिलनाडु में छिपा हुआ है. पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही है और वीडियो की सत्यता की भी जांच की जा रही है. पुलिस की टीम उसे जल्द गिरफ्तार करने की तैयारी में है.

आरोपी का क्या है चौंकाने वाला बयान?

केरल कौमुदी की रिपोर्ट के मुताबिक, जब शाजीर से अनौपचारिक तौर पर इस हरकत के बारे में पूछा गया तो उसने बेहद चौंकाने वाला जवाब दिया. उसने कहा, “बिल्ली का मांस इंसान के मांस से ज्यादा स्वादिष्ट होता है.” इस बयान ने लोगों की नाराज़गी को और बढ़ा दिया है. भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 325 के अनुसार किसी भी जानवर को मारना या उसे अपंग करना एक दंडनीय अपराध है. इसमें 5 साल तक की जेल, जुर्माना या दोनों का प्रावधान है. इसके अलावा, 1960 के पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत भी ऐसे मामलों में सख्त सजा दी जा सकती है. कानून के तहत किसी भी जानवर को अनावश्यक दर्द देना गैरकानूनी है.

क्या पहले भी हुए हैं ऐसे मामले?

हाल ही में जुलाई 2025 में चेन्नई में नारिकोरव समुदाय के कुछ युवाओं पर आवासीय इलाकों में बिल्लियों को पकड़कर मारने और उनका मांस चिकन या मटन बिरयानी के रूप में सड़क किनारे होटल्स में बेचने का आरोप लगा था. तिरुवोट्टियूर और अम्बत्तूर जैसी जगहों से कई पालतू बिल्लियां गायब पाई गईं. इस पर भी पुलिस को कई शिकायते मिली थीं.

Read More
{}{}