Studio Ghibli Fans: चैटजीपीटी के नए अपडेट ने इंटरनेट को स्टूडियो घिबली (Studio Ghibli) फैंस के लिए क्रिएटिविटी की जगह बना दिया है. कंपनी ने जब से नई इमेज जेनरेशन टूल्स शुरू किए, यूजर्स अपनी फोटो को घिबली स्टाइल की कला में बदलने लगे. सब्सक्राइबर्स अब अपनी तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं और उन्हें हयाओ मियाजाकी की फिल्मों की मशहूर एनिमेशन स्टाइल में बदलने की मांग कर सकते हैं. इस फीचर के शुरू होने के कुछ घंटों में ही यह ट्रेंड सोशल मीडिया पर छा गया. कई लोग पॉप कल्चर के मशहूर पलों को घिबली स्टाइल में बदल रहे हैं, तो कुछ अपने दोस्तों, पालतू जानवरों और प्रियजनों की तस्वीरें बना रहे हैं. ढेर सारे यूजर्स अपनी शानदार ट्रिक का यूज करके तस्वीर बनाकर दिखा रहे हैं.
फैंस की खुशी
यह नया टूल स्टूडियो घिबली के फैंस के लिए एक तोहफा है. लोग अपनी रोजमर्रा की तस्वीरों को जादुई घिबली दुनिया का हिस्सा बना रहे हैं. कोई अपने कुत्ते को घिबली स्टाइल में देख रहा है, तो कोई अपने परिवार की तस्वीर को एनिमेशन में बदल रहा है. सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है, और हर कोई अपनी कला को दूसरों के साथ शेयर कर रहा है. यह अपडेट न सिर्फ मजेदार है, बल्कि तकनीक और क्रिएटिविटी को एक साथ लाने का शानदार उदाहरण भी है.
Original photos for reference pic.twitter.com/UEeDXAdngC
— Somewareatdisney (@somewareatdiz) March 26, 2025
Here's how you can restyle any image into the viral studio ghibli style:
1) Upload image in ChatGPT 4o
2) Prompt: "restyle image in studio ghibli style keep all details"
3) Wait 2 - 5 min
4) Download and share pic.twitter.com/h5ger1PMWB— Ran (@RanIarovich) March 26, 2025
OpenAI knows how to ship products optimized for user delight!
PS - This is image generation with ChatGPT in Studio Ghibli art. pic.twitter.com/BH7CGlxDip
— Aniket Kamthe (@aniketkamthe777) March 26, 2025
i mean come on... pic.twitter.com/y91XFbwHoe
— sam (@samdape) March 26, 2025
Ok I think I’m in love with ChatGPT’s new image editing feature.
Can turn all my family photos into Ghibli portraits. pic.twitter.com/tZCbxPUA0D
— Peter Yang (@petergyang) March 26, 2025
nusrat saab meets ghibli! pic.twitter.com/vTyE6RrYkI
— Karan Mishra (@osafarnama) March 26, 2025
Converting old childhood photos to Studio Ghibli and sending to my parents :) pic.twitter.com/ZL3QYNvTmL
— Linda Xie (@ljxie) March 26, 2025
Nobody asked for Bollywood movie scenes in Ghibli style — but here they are. pic.twitter.com/umiDAA7LNu
— Vivek Choudhary (@ivivekch) March 26, 2025
क्या कहता है वेबसाइट?
वेबसाइट के मुताबिक, GPT-4o इमेज जेनरेशन टेक्स्ट को सही ढंग से दिखाने, यूजर के निर्देशों का पालन करने और 4o के नॉलेज और चैट कॉन्टेक्स का इस्तेमाल करने में शानदार है. यह अपलोड की गई तस्वीरों को बदल सकता है या उन्हें प्रेरणा के रूप में इस्तेमाल कर सकता है. ये खूबियां आपके मनचाहे चित्र को बनाने में मदद करती हैं, जिससे आप विजुअल्स के जरिए बेहतर संवाद कर सकते हैं. यह इमेज जेनरेशन को एक सटीक और शक्तिशाली टूल बनाता है.
घिबली स्टाइल में फोटो कैसे बनाएं?
अपनी फोटो को स्टूडियो घिबली स्टाइल में बदलने के लिए सबसे पहले अपने चैटजीपीटी अकाउंट में लॉगिन करें और GPT-4o मॉडल चुनें. फिर अपनी पसंद की फोटो अपलोड करें और टेक्स्ट एरिया में लिखें, “कृपया इस तस्वीर को स्टूडियो घिबली स्टाइल एनिमेशन में बदल दें.” या ऐसा ही कुछ. सबमिट करने के बाद AI आपकी रिक्वेस्ट पर काम करेगा और कुछ ही पलों में एक बदली हुई तस्वीर देगा, जो घिबली फिल्मों के किरदारों की तरह दिखेगी.