trendingNow12726692
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

ChatGPT ने 60 सेकंड में ठीक किया 5 साल पुराना जबड़े का दर्द, जो डॉक्टर तक नहीं कर पाए

ChatGPT Cured Jaw Pain: एक रेडिट यूजर ने कुछ अलग किया. उसने किसी और डॉक्टर के बजाय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ली और दावा किया कि इससे उसे वह राहत मिली, जो 5 साल में डॉक्टर नहीं दे पाए.

 
ChatGPT ने 60 सेकंड में ठीक किया 5 साल पुराना जबड़े का दर्द, जो डॉक्टर तक नहीं कर पाए
Alkesh Kushwaha|Updated: Apr 22, 2025, 02:47 PM IST
Share

ChatGPT Jaw Pain: आमतौर पर लोग बीमारी के लिए दूसरे डॉक्टर की राय लेते हैं या एलोपैथी से आयुर्वेद जैसे इलाज बदलते हैं. लेकिन एक रेडिट यूजर ने कुछ अलग किया. उसने किसी और डॉक्टर के बजाय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ली और दावा किया कि इससे उसे वह राहत मिली, जो 5 साल में डॉक्टर नहीं दे पाए. रेडिट पर हाल ही में वायरल एक पोस्ट में यूजर ने बताया कि चैटजीपीटी ने उसकी 5 साल पुरानी जबड़े की समस्या को सिर्फ 60 सेकंड में ठीक कर दिया, जिसे 24,000 अपवोट्स मिले. यह समस्या उसे बॉक्सिंग की चोट से हुई थी.

5 साल तक नहीं मिला इलाज

यूजर ने अपनी समस्या के बारे में बताया, "मेरे बाएं जबड़े में 5 साल से कट-कट (क्लिक) की आवाज आती थी, शायद बॉक्सिंग की चोट की वजह से. जब भी मैं मुंह ज्यादा खोलता, जबड़ा खटकता या हिलता था. कभी-कभी मैं उंगलियों से जबड़े पर दबाव डालकर इसे रोक लेता, लेकिन समस्या फिर लौट आती." उसने ENT विशेषज्ञ से सलाह ली, दो MRI स्कैन (एक डाई के साथ) करवाए और हाल ही में डेंटिस्ट ने उसे मैक्सिलोफेशियल विशेषज्ञ के पास भेजा. लेकिन कोई भी समाधान नहीं मिला. फिर उसने चैटजीपीटी से मदद मांगी.

 

After 5 years of jaw clicking (TMJ), ChatGPT cured it in 60 seconds — no BS
byu/User2000ss inChatGPT

 

चैटजीपीटी ने दिया सटीक इलाज

कुछ दिन पहले उसने यूं ही चैटजीपीटी से अपनी जबड़े की चोट ठीक करने के बारे में पूछा. AI ने उसे विस्तार से जवाब दिया. चैटजीपीटी ने बताया कि "उसके जबड़े की डिस्क शायद थोड़ी खिसकी हुई है, लेकिन इसे ठीक किया जा सकता है." साथ ही, AI ने एक खास तरीका भी सुझाया. यूजर ने लिखा, "AI ने सलाह दी कि मैं धीरे-धीरे मुंह खोलूं, जीभ को तालू पर रखूं और यह देखूं कि जबड़ा समान रूप से हिल रहा है या नहीं." उसने इस तकनीक को आजमाया और चमत्कार हो गया.

 

 
उसने लिखा, "कोई क्लिकिंग की आवाज नहीं! मैंने बार-बार जबड़ा खोला और बंद किया, और यह बिल्कुल सही काम कर रहा था. आज भी कोई क्लिकिंग नहीं है." उसने इस पल को अविश्वसनीय बताया.  इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा. लोग हैरान हैं कि एक AI टूल ने वह कर दिखाया, जो सालों की मेडिकल जांच और विशेषज्ञ सलाह नहीं कर पाए. कुछ लोग इसे तकनीक की ताकत मान रहे हैं, तो कुछ इसे संयोग कह रहे हैं.

 

Read More
{}{}