trendingNow12853600
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

जो काम डॉक्‍टर नहीं कर सके, ChatGPT ने करके दिखाया; मां की बच गई जान

ChatGPT: शेर्या नाम की महिला ने बताया कि कैसे ChatGPT ने उसकी मां की जान बचाने में मदद की. मां की एक साल पुरानी खांसी का कारण BP दवा का साइड इफेक्ट निकला, जिसे AI ने पहचाना. दवा बदलने से मां ठीक हो गईं. इस घटना ने सोशल मीडिया पर AI की ताकत पर बहस छेड़ दी.

जो काम डॉक्‍टर नहीं कर सके, ChatGPT ने करके दिखाया; मां की बच गई जान
Shivam Tiwari|Updated: Jul 24, 2025, 05:03 PM IST
Share

ChatGPT saves life: सोशल मीडिया पर एक महिला की दिल छू लेने वाली कहानी चर्चा में है, जिसमें उसने बताया कि कैसे OpenAI का ChatGPT उसकी मां की जान बचाने में मददगार साबित हुआ. शेर्या नाम की इस महिला की मां एक साल से लगातार खांसी से परेशान थीं. कई बड़े डॉक्टरों से इलाज कराने और होम्योपैथी, आयुर्वेद से लेकर एलोपैथी तक सब कुछ आजमाने के बाद भी हालत बिगड़ती जा रही थी. डॉक्टरों ने तकरीबन जवाब दे दिया था और कहा था कि अगर यह समस्या छह महीने और चली तो जानलेवा हो सकती है.

ChatGPT बना आखिरी सहारा

निराश शेर्या ने आखिरी उम्मीद के तौर पर ChatGPT से अपनी मां के लक्षण शेयर किए. चैटबॉट ने संभावित कारणों की एक सूची दी. इसमें एक वजह चौंकाने वाली थी. उनकी मां की ब्लड प्रेशर (BP) दवाई का साइड इफेक्ट था. शेर्या ने ChatGPT से मिले सुझाव को डॉक्टरों से कन्फर्म किया. डॉक्टरों ने दवा बदल दी और मां की सेहत में सुधार होने लगा. शेर्या ने भावुक होकर लिखा, “यह कोई अतिशयोक्ति नहीं है, लेकिन ChatGPT ने सच में मेरी मां की जान बचाई.”

 

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

शेर्या की पोस्ट के बाद इंटरनेट पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई यूजर्स ने ChatGPT की तारीफ की और कहा कि यह AI का सही इस्तेमाल है. वहीं कुछ लोगों ने डॉक्टरों को लापरवाही के लिए आड़े हाथों लिया. एक यूजर ने लिखा, “भविष्य में डॉक्टर बेरोजगार हो सकते हैं, क्योंकि AI कई मामलों में बेहतर डायग्नोसिस कर सकता है.” किसी ने लिखा, “शुक्र है कि आपकी मां ठीक हैं, लेकिन यह बताता है कि मेडिकल केयर में कितनी कमियां हैं. BP की दवा से खांसी होना तो एक कॉमन साइड इफेक्ट है, डॉक्टरों को इसे पहले देखना चाहिए था.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “वाह! यही है AI का सही इस्तेमाल.”

AI की ताकत पर फिर उठे सवाल

यह कहानी जहां AI की बढ़ती शक्ति और उपयोगिता को उजागर करती है, वहीं यह भी सवाल उठाती है कि क्या आने वाले समय में AI इंसानी पेशों को चुनौती दे सकता है? शेर्या की मां का ठीक होना इस बात का सबूत है कि तकनीक का सही इस्तेमाल कभी-कभी जिंदगी और मौत के बीच का फर्क तय कर सकता है.

Read More
{}{}