trendingNow12869291
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

बॉयफ्रेंड ने पूछा- क्या मुझे GF से ब्रेकअप कर लेना चाहिए? ChatGPT ने दिया ऐसा जवाब कि मालिक के उड़ गए होश

ChatGPT Relationship Advice: आजकल कई लोग अपने रिश्तों को लेकर ChatGPT जैसे AI टूल्स से सलाह लेते हैं. कई बार जब कोई यूजर पूछता था, "क्या मुझे अपने पार्टनर से ब्रेकअप कर लेना चाहिए?"

 
बॉयफ्रेंड ने पूछा- क्या मुझे GF से ब्रेकअप कर लेना चाहिए? ChatGPT ने दिया ऐसा जवाब कि मालिक के उड़ गए होश
Alkesh Kushwaha|Updated: Aug 06, 2025, 11:19 AM IST
Share

ChatGPT Update: आजकल कई लोग अपने रिश्तों को लेकर ChatGPT जैसे AI टूल्स से सलाह लेते हैं. कई बार जब कोई यूजर पूछता था, "क्या मुझे अपने पार्टनर से ब्रेकअप कर लेना चाहिए?" तो ChatGPT सीधे जवाब दे देता था, "हां, कर लो." लेकिन अब OpenAI ने यह तय किया है कि ChatGPT इस तरह के रिश्तों से जुड़े अहम फैसलों में सीधा जवाब नहीं देगा.

OpenAI ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला?

OpenAI को यह महसूस हुआ कि रिश्तों जैसे संवेदनशील मामलों में ChatGPT को कोई सीधा सुझाव नहीं देना चाहिए. बल्कि उसे यूजर को सोचने के लिए प्रेरित करना चाहिए. जैसे कि सवाल पूछना, फायदे-नुकसान समझाना और यूजर को सही दिशा में सोचने में मदद करना. कंपनी ने कहा कि जल्द ही नया अपडेट जारी किया जाएगा, जिसमें ChatGPT इस तरह के मामलों में सोचने में मदद करेगा, न कि निर्णय देगा.

क्या बदल जाएगा अब ChatGPT में?

OpenAI का कहना है कि अब ChatGPT का व्यवहार बदल दिया जाएगा. अगर कोई पूछे कि क्या मुझे अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लेना चाहिए? तो ChatGPT अब सीधा 'हां' या 'ना' नहीं बोलेगा. बल्कि वह ऐसे सवाल पूछेगा जिनसे यूजर खुद फैसला ले सके. इसके अलावा, कंपनी एक विशेषज्ञ समिति भी बना रही है जिसमें मानसिक स्वास्थ्य, युवाओं के विकास और इंसान-टेक्नोलॉजी संबंधों के विशेषज्ञ होंगे.

'हां में हां' मिलाने वाला ChatGPT बन गया था परेशानी

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने भी माना कि ChatGPT जरूरत से ज़्यादा "Yes-man" यानी सब कुछ मानने वाला बन गया था. मई में उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि GPT-4o के अपडेट के बाद चैटबॉट कुछ ज्यादा ही नम्र और चापलूस हो गया है, जिससे यूजर्स को लग रहा था कि वे किसी समझदार AI से नहीं, बल्कि हर बात में हां कहने वाले से बात कर रहे हैं.

क्या ChatGPT अब भी आपकी मदद कर पाएगा?

विशेषज्ञों का मानना है कि ChatGPT जैसे AI टूल्स गाइडेंस तो दे सकते हैं, लेकिन किसी इंसान की गहराई, भावनात्मक समझ और रिश्तों की बारीकियों को नहीं समझ सकते. इसलिए ऐसे मामलों में मशीन की सलाह पर पूरी तरह निर्भर होना ठीक नहीं. ChatGPT आपको सोचने, समझने और विचार करने में जरूर मदद कर सकता है.

Read More
{}{}