trendingNow12827556
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

बेटा बना क्लास मॉनिटर, तो खुशी से नाच उठा परिवार...पैरेंट्स ने 'रोते हुए' सुनाई दिल की बात

Viral Video: एक बच्चे के क्लास मॉनिटर बनने पर उसका परिवार खुशी से झूम उठा. बच्चे ने मम्मी-पापा को यह खबर दी, तो माहौल हंसी और प्यार से भर गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें बच्चे की मुस्कान और पापा का मजाक लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

बेटा बना क्लास मॉनिटर, तो खुशी से नाच उठा परिवार...पैरेंट्स ने 'रोते हुए' सुनाई दिल की बात
Shivam Tiwari|Updated: Jul 05, 2025, 03:32 PM IST
Share

Viral Video Class Monitor: क्लास मॉनिटर बनना हर स्कूल बच्चे के लिए एक गर्व की बात होती है. यह सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं होती, बल्कि यह दिखाता है कि टीचर को आप पर पूरा भरोसा है. मॉनिटर वही बच्चा बनता है जो पढ़ाई में अच्छा हो, अनुशासन में रहकर दूसरों के लिए मिसाल बने. ऐसा ही एक प्यारा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा सा बच्चा अपने घरवालों को मॉनिटर बनने की खबर देता है और पूरा माहौल खुशी से भर जाता है.

क्लास में मॉनिटर बना बच्चा, खुशी से 'झूम' उठा पूरा परिवार...

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा हंसते हुए घर आता है और सबसे पहले अपनी मम्मी को बताता है कि उसे स्कूल में क्लास मॉनिटर बना दिया गया है. मम्मी उसे हैरानी से पूछती हैं कि ये कैसे हुआ? इस पर बच्चा पूरे गर्व के साथ जवाब देता है कि उसे ये पद सिर्फ पढ़ाई या नोट्स की वजह से नहीं मिला, बल्कि उसके अच्छे डिसिप्लिन (अनुशासन) की वजह से मिला है. इसके बाद बच्चा अपनी जेब से बैच निकालकर दिखाता है और मुस्कुराते हुए कहता है कि “अब मैं क्लास का मॉनिटर बन गया हूं.” उसकी मम्मी की आंखों में गर्व साफ दिखता है और वो बेटे को प्यार से गले लगाती हैं.

इसके बाद बच्चा अपने पापा के पास जाता है और उन्हें भी ये खबर देता है. पापा उसकी बात सुनकर मुस्कुराते हैं और मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि “तू क्लास मॉनिटर हो सकता है, लेकिन इस घर का सीपीयू (CPU) तो मैं ही हूं.” यह सुनकर बच्चा और उसके पापा दोनों हंसने लगते हैं. फिर मम्मी भी आकर दोनों के साथ खड़ी हो जाती हैं और पूरे घर में एक खुशनुमा माहौल बन जाता है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Biji Basheer (@bgbasheer)

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @bgbasheer नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. जबकि हजारों लोग इस वीडियो को लाइक किए हैं. वहीं, लोग इस मजेदार वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “बच्चे की मुस्कान दिल छू लेने वाली है.” वहीं, दूसरे ने लिखा, “पापा के ह्यूमर ने वीडियो और भी मजेदार बना दिया.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इस वीडियो को देखकर मुझे भी अपने स्कूल के दिन याद आ गए.”

Read More
{}{}