trendingNow12690873
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral: बच्चे को मिला ऐसा होमवर्क, जिसे देखकर पिता के छूट गए पसीने, बोले- मेरी समझ से परे है!

2nd Class student Viral Question: दूसरी कक्षा के बच्चे को ऐसा होमवर्क मिला कि उसके पिता भी सिर पकड़कर बैठ गए. सवाल जियोमेट्री से जुड़ा था, जिसमें एक आकृति देकर उसमें मिसिंग जानकारी भरनी थी. पिता को समझ नहीं आया तो उन्होंने सोशल मीडिया पर मदद मांगी. जिसे देखकर छूट गए पसीने.

Viral: बच्चे को मिला ऐसा होमवर्क, जिसे देखकर पिता के छूट गए पसीने, बोले- मेरी समझ से परे है!
Shivam Tiwari|Updated: Mar 23, 2025, 10:49 AM IST
Share

Student Viral Question: आजकल बच्चों की पढ़ाई में इतना ज़्यादा बदलाव आ गया है कि छोटे-छोटे बच्चे भी ऐसे सवालों से जूझ रहे हैं, जिन्हें देख कर बड़ों के भी पसीने छूट जाएं. ऐसा ही कुछ हाल एक पिता का हुआ, जिसने अपने बेटे को मिला होमवर्क देखा और उसका सिर ही घूम गया. मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग भी सवाल को देखकर सोच में पड़ गए हैं.

 

[2nd Grade: Geometry] I don't understand what my son's homework is asking.
byu/Thirdrawn inHomeworkHelp

दरअसल, एक पिता ने अपने बेटे का होमवर्क देखा और समझ ही नहीं पाया कि आखिर उससे पूछा क्या गया है. ये बच्चा अभी दूसरी कक्षा में पढ़ता है. पिता ने बताया कि सवाल इतना अजीब था कि वो पूरी कोशिश के बाद भी इसे नहीं सुलझा सके और हार माननी पड़ी. उन्होंने सोचा कि क्यों न लोगों की मदद ली जाए, इसलिए उन्होंने सवाल की फोटो को सोशल मीडिया पर डाल दिया. ये पोस्ट Reddit के एक ग्रुप r/HomeworkHelp में शेयर की गई है. 

दूसरी क्लास के बच्चे का होमवर्क देख हैरान हुए पिता

सवाल जियोमेट्री से जुड़ा था. एक रेक्टैंगल प्रिज्म (आयताकार घनाभ) की तस्वीर दी गई थी और कहा गया था कि इसमें जो जानकारी मिसिंग है, उसे भरें. इसके नीचे दो कॉलम बने थे. एक में लिखा था "Can" और दूसरे में "Has". यही चीज पिता को समझ नहीं आई कि आखिर इसमें क्या भरना है.

दूसरे ग्रेड के सवाल ने किया बड़ों का दिमाग चक्करघिन्नी

काफी लोगों ने इस पर कमेंट किए और मदद करने की कोशिश की. एक यूजर ने बताया कि उस आकृति को देखकर ये समझा जा सकता है कि वो एक क्वाड्रीलैटरल (चतुर्भुज) है, जो कि स्क्वायर, रेक्टैंगल या पैरेललोग्राम हो सकता है. उसके 4 साइड्स और 4 एंगल्स होते हैं. एक प्राइमरी स्कूल टीचर ने क्लियर किया कि "Has" का मतलब है उस आकृति में कितने कोने, सतह और किनारे हैं. वहीं "Can" का मतलब है कि वो आकृति क्या कर सकती है, जैसे वॉल्यूम होल्ड करना या स्पेस लेना.

पोस्ट वायरल होते ही लोग कर रहे हैं कमेंट 

इस पोस्ट को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "भाई, हमसे ये न हो पाएगा." तो वहीं दूसरे ने कहा, "आजकल बच्चे बड़ों से ज़्यादा तेज़ हो गए हैं"

Read More
{}{}