Child With Pigeon Video: अरुणाचल प्रदेश से सामने आई कबूतर को अस्पताल ले जाने वाली वीडियो से आपको मिजोरम से कुछ साल पहले वायरल हो रही फोटो याद आ सकती है जिसमें एक बच्चा हाथ में 10 रुपये और चूजे को लेकर अस्पताल पहुंचा था जिससे उसका इलाज हो सके. दरअसल, बच्चे ने चूजे पर साइकिल चढ़ा दी थी और फिर वो काफी गिल्ट में चला गया था और इलाज करवाने के लिए चूजे को अस्पताल लेकर गया था. एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा बच्चा अपने दोस्तों के साथ कबूतर को हॉस्पिटल लेकर पहुंचता है जिससे कि उसका इलाज हो सके और उसकी जान बच सके.
एक छोटा सा बच्चे अपने पालतू कबूतर के लिए परेशान नजर आ रहा है. आंखों में नमी और एक डर के साथ, हाथ में कबूतर को लेकर बच्चा अस्पताल पहुंचता दिख रहा है. डॉक्टर के बोलने पर वो बहुत रोने लगता है. इस वीडियो को देख आप भी भावुक हो सकते हैं.
भावुक कर देगा वीडियो
वायरल हो रहा ये वीडियो अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग का है. इसमें देख सकते हैं कि एक छोटा बच्चा अपने दो दोस्तों के साथ हॉस्पिटल पहुंचता है. यहां वो पहले कबूतर को उस जगह बैठाता है जहां मरीज बैठते हैं. इसके बाद हाथ में लेकर दूसरी जगह लेकर जाता है. रोते हुए अपने कबूतर को बस ठीक करवाने की कोशिश में नजर आता है.
पालतू कबूतर को बिल्ली ने खाया
वीडियो में बताया जा रहा है कि कबूतर को बिल्ली ने खाया था और वो इस वजह से घायल है. कबूतर के पंख टूटे हुए हैं और खून भी आ रहा है. हाथ में कबूतर को लिए बच्चा भी बस रो रहा है. अपने कबूतर का बेहाल हाल देखते हुए बच्चा अस्पताल के कर्मचारी से सवाल करता है कि ये मर गया क्या? जिस पर कर्मी का जवाब होता है कि हां मर गया और फिर बच्चा बुरी तरह से रोने लगता है.
अरुणाचल प्रदेश में एक मासूम बच्चे की मासूमियत ने दिल छू लिया।
बिल्ली ने उसका पालतू कबूतर खा लिया वो उसे हाथ में लेकर अपने दोस्तों संग अस्पताल पहुंच गया।
बच्चे को उम्मीद थी कि उसका दोस्त ठीक हो जाएगा।
ये वीडियो सिर्फ एक क्लिप नहीं, एक सच्ची इंसानियत की तस्वीर है। pic.twitter.com/0JJyK5hSPn
— Sunil Yadav (@yadav_sunil01) July 26, 2025
तेजी से वायरल हो रहा है वीडिया
इस भावुक वीडियो में बताया जाता है कि कबूतर पर बिल्ली ने हमला किया था जिसके बाद उसके पंख टूटे और वो घायल हो गया. अपने दोस्त के साथ बच्चा, कबूतर को लेकर पहुंचता है तो उसे पता चलता है कि वो मर चुका है लेकिन बच्चे को देखकर ये साफ पता चल रहा है कि वो अपने कबूतर से बहुत प्यार करता था और उसके मरने की खबर को सुनकर अपने आपको रोक न सका और बुरी तरह से रोने लगा. कबूतर को लेकर बच्चा का इतना प्यार देखकर लोग इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.