Chhaava Kids Cry Video: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. यह एक हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया और यह विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.
फिल्म की कहानी और दमदार एक्शन लोगों को काफी इमोशनल कर रहा है. थिएटर्स के अंदर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें बच्चे और बड़े सभी रोते और भावुक होते नजर आ रहे हैं. दर्शकों का कहना है कि फिल्म का इमोशनल कनेक्शन बहुत गहरा है, जो हर किसी के दिल को छू रहा है.
विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बच्चा थिएटर में रोते हुए छत्रपति महाराज की जय-जयकार कर रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए विक्की ने लिखा, "यह हमारी सबसे बड़ी कमाई है. बेटा, आप पर गर्व है. काश मैं आपको गले लगा पाता. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद. हमने यही चाहा था कि यह कहानी हर घर तक पहुंचे और अब यह सच होते देख रहे हैं. यही हमारी सबसे बड़ी जीत है."
Chhaava . After seeing the movie the boy could not resist his tears. #छावा pic.twitter.com/WCd7cFCugp
— (@nair_nandu08) February 18, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि नारंगी रंग की टी-शर्ट पहने एक बच्चा भावुक होकर रोते हुए छत्रपति महाराज की जय-जयकार कर रहा है. इसी तरह, एक और वीडियो में एक और बच्चा उसी जोश और भावनाओं के साथ नारे लगाते हुए नजर आ रहा है. सिर्फ बच्चे ही नहीं, बल्कि थिएटर में मौजूद एडल्ट दर्शक भी सीने पर हाथ रखकर छत्रपति महाराज के सम्मान में जय-जयकार कर रहे हैं. इन वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों में देशभक्ति की भावना और मराठा वीरों के प्रति सम्मान जाग उठा है. वहीं, एक अन्य वीडियो में करीब 9-10 साल का बच्चा फिल्म देखने के बाद भावुक नजर आ रहा है. इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी लोग छत्रपति महाराज के जयकारे लगा रहे हैं और फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स दे रहे हैं.