trendingNow12795933
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

WATCH: जू में लड़की से ऐसी हरकत करने लगा चिम्पैंजी कि पल भर में हो गई शर्म से लाल, वीडियो देख लोग बोले – ये तो हद हो गई!

Chimpanzee ka Video: थाईलैंड के सफारी वर्ल्ड में चिम्पैंजी ने एक लड़की के साथ ऐसा बर्ताव किया कि वो शर्म से लाल हो गई. गाल पर किस, गोद में लेटना और गले लगाना देख लोग बोले – "ये तो हद हो गई." 

WATCH: जू में लड़की से ऐसी हरकत करने लगा चिम्पैंजी कि पल भर में हो गई शर्म से लाल, वीडियो देख लोग बोले – ये तो हद हो गई!
Shivam Tiwari|Updated: Jun 11, 2025, 01:16 PM IST
Share

Thailand zoo Viral Video: थाईलैंड का सफारी वर्ल्ड दुनियाभर के सैलानियों के लिए एक खास आकर्षण है, जहां लोग जानवरों को करीब से देखने और उनके साथ फोटो खिंचवाने का अनुभव लेते हैं. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर इस सफारी वर्ल्ड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चिम्पैंजी की हरकतों ने सबको चौंका दिया है.

चिम्पैंजी लड़की को किया किस

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की चिम्पैंजी और एक शख्स नजर आ रहा है. जिसके बाद शख्स वहां से चला जाता है और इसके बाद लड़की चिम्पैंजी के पास बैठती है ताकि वह उसके साथ फोटो खिंचवा सके. शुरुआत में सब कुछ सामान्य लगता है. चिम्पैंजी पहले लड़की के कंधे पर हाथ रखता है, फिर मुस्कुराते हुए उससे हाथ मिलाता है. लेकिन इसके बाद जो होता है, उसे देखकर लड़की ही नहीं, बल्कि वीडियो देखने वाले लोग भी हैरान रह जाते हैं.

चिम्पैंजी अचानक लड़की के गाल पर किस करने लगता है, फिर उसकी गोद में लेट जाता है और उसके सिर को पकड़कर चूमने लगता है. रेवथी थोड़ा असहज हो जाती है और मुस्कुराते हुए ट्रेनर की ओर देखती है, जैसे मदद मांग रही हो. इसके बाद चिम्पैंजी बेंच पर चढ़कर लड़की को गले लगाता है और फिर से उसके गालों पर किस करता है. इस पूरी घटना के दौरान लड़की की मुस्कान के पीछे उसका संकोच और असहजता साफ दिखाई देती है.

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इ्ंस्टाग्राम पर revathiii____ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 48 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 90 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "भाई, ये चिम्पैंजी तो मेरा कॉन्फिडेंस भी हिला देगा." दूसरे ने लिखा, "रेवथी के एक्सप्रेशन देखकर समझ आ गया कि मस्ती की भी एक सीमा होती है." वहीं एक महिला यूजर ने लिखा, "ये जानवर है या रोमांटिक हीरो?" हालांकि कुछ यूजर्स ने यह भी सवाल उठाया कि क्या इस तरह के जानवरों को इंसानी बर्ताव सिखाना ठीक है, क्योंकि इससे जानवरों की नैचुरल प्रवृत्ति पर असर पड़ सकता है.

Read More
{}{}