Airport security makeup issue: आजकल मेकअप का क्रेज़ इतना बढ़ गया है कि लोग खुद की असली पहचान ही बदल डालते हैं. लेकिन जब यही मेकअप मुसीबत बन जाए, तो बात हैरान करने वाली हो जाती है. चीन के शंघाई एयरपोर्ट पर एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, एक महिला यात्री एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने पहुंची थी. उसने अपने चेहरे पर इतना ज्यादा मेकअप कर रखा था कि सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान जब उसका चेहरा स्कैनर में डाला गया, तो मशीन उसकी पहचान नहीं कर पाई. महिला के पासपोर्ट पर जो तस्वीर थी, वह उसके चेहरे से बिल्कुल मेल नहीं खा रही थी. इसी वजह से इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसे रोक लिया.
इतना मेकअप था कि पासपोर्ट से फोटो नहीं मिली
इसके बाद एयरपोर्ट स्टाफ ने महिला से कहा कि वह अपना सारा मेकअप साफ करे, ताकि उसका असली चेहरा दिखाई दे और स्कैनर उसे पहचान सके. वीडियो में एक महिला अधिकारी उसे डांटते हुए कहती है, “जब तक तुम अपने पासपोर्ट जैसी नहीं दिखती, तब तक मेकअप हटाओ. इतना मेकअप क्यों किया है?” महिला को वहां मौजूद कई लोगों के सामने अपना मेकअप पोंछना पड़ा. उसके चेहरे पर इतना ‘ब्राइड लेवल’ मेकअप था कि उसे बार-बार रुमाल से साफ करना पड़ा.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर @wchinapost नाम के अकाउंटस से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. जबकि कई लोग इसे लाइक भी किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, “ये कॉस्प्ले है या मेकअप?” वहीं एक और ने कहा, “अब तो लोग रियल लाइफ में भी फिल्टर लगाकर घूम रहे हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, "ऐसा कैसा है."