Trending News: शंघाई के एक रेस्टोरेंट का अजीबो-गरीब दावा इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस रेस्टोरेंट मालिक का कहना है कि उन्होंने एक खास नस्ल की मुर्गी को अनाज या दाने की जगह दूध पिलाया और उसे म्यूजिक सुनाकर पाला. इतना ही नहीं इस मुर्गी से बनी डिश को उन्होंने बहुत महंगे दाम पर बेच भी दिया. इस खबर को सुनकर लोग हैरान हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
मुर्गी से बनी डिश को 480 युआन यानी करीब 5667 रुपये
यह घटना चीन के शंघाई शहर की है, जहां एक क्लब रेस्टोरेंट ने दावा किया कि उन्होंने ‘सनफ्लावर चिकन’ नाम की एक दुर्लभ नस्ल की मुर्गी को खास तरीके से पाला. रेस्टोरेंट के अनुसार, इस मुर्गी को बचपन से ही संगीत सुनाया गया और खाने में दूध दिया गया. इसके बाद इस मुर्गी से बनी डिश को 480 युआन यानी करीब 5667 रुपये में परोसा गया.
मुर्गी को संगीत सुनाया गया और दूध पिलाया गया
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बिजनेसमैन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे. उन्होंने चिकन का ऑर्डर दिया लेकिन जब बिल देखा तो हैरान रह गया. जब उन्होंने इतनी कीमत का कारण पूछा तो स्टाफ ने बताया कि ये चिकन आम नहीं है, इसे खास तरीके से पाला गया है. रिपोर्ट में लिखा गया है कि इस मुर्गी को संगीत सुनाया गया और दूध पिलाया गया, इसलिए इसकी कीमत ज्यादा है.
अब रेस्टोरेंट में परोसा गया स्पेशल डिश
इस खबर के सामने आने के बाद लोग सोच में पड़ गए कि क्या ऐसा मुमकिन है? जिमू न्यूज ने बताया कि कुछ मुर्गियों को क्लासिकल म्यूजिक सुनाया जाता है ताकि वे शांत रहें और बेहतर तरीके से अंडे दें, लेकिन उन्हें दूध नहीं पिलाया जाता. वहीं एक पोल्ट्री वेबसाइट ‘कंट्री स्मॉलहोल्डर’ ने बताया कि ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन में मुर्गियों पर संगीत का असर देखा गया है. उन्हें पॉप रॉक और क्लासिकल म्यूजिक सुनाया गया था और उन्होंने संगीत को पसंद किया. हालांकि, दूध पिलाने की बात पर अभी भी लोग शक जता रहे हैं, लेकिन इस अजीबोगरीब दावे ने सोशल मीडिया पर रेस्टोरेंट को खूब चर्चा में ला दिया है और लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.