trendingNow12865704
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Ajab Gajab: 5 दिन तक पानी में फंसा शख्स, जूझता रहा जिंदगी-मौत के बीच; बाहर निकलने पर पूछा- क्या आपके पास सिगरेट है?

Ajab Gajab: सोशल मीडिया पर एक अजब-गजब मामला वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स के 5 दिन तक पानी में फंस रहने की बात कही जा रही है और निकलते ही उसने सिगरेट की मांग की.

Ajab Gajab: 5 दिन तक पानी में फंसा शख्स, जूझता रहा जिंदगी-मौत के बीच; बाहर निकलने पर पूछा- क्या आपके पास सिगरेट है?
Simran Singh|Updated: Aug 03, 2025, 01:57 PM IST
Share

Ajab Gajab: एक ऐसी जगह जहां सिर्फ पानी ही पानी हो और फिर बाहर निकलने का कोई चारा ही न हो, मन में बस डर और खुद को बचाने की कोशिश लगातार जारी हो. जिंदगी-मौत के झूले में झूलने के बाद अगर जान बच जाए और आप निकल जाएं तो सबसे पहले क्या बोलेंगे या किस चीज की मांग करेंगे? शायद कुछ भी बोल सकते हैं लेकिन पानी से बाहर निकलने पर अगर मौत को धोखा देकर आप आ जाए तो शायद सिगरेट की मांग तो नहीं करेंगे, लेकिन एक ऐसा शख्स है जो पानी में करीब 5 दिनों तक फंसा हुआ था और बाहर निकलते ही उसने सबसे पहले सिगरेट मांगी.

क्या आपके पास सिगरेट है?

चीन से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 5 दिन और 5 रात तक एक गोताखोर पानी में एक गुफा के अंदर फंसा रहा. इसके बाद उसे जैसे-तैसे जिंदा निकाल लिया गया और उसकी जिंदगी को बचा लिया गया. वांग नाम के इस शख्स को पानी से बाहर निकाला गया तो उसने सबसे पहले एक सवाल ये पूछा कि आपके पास क्या सिगरेट है?

जिंदा रहने के लिए खाता था कच्ची मछलियां

वांग 5 दिनों तक पानी में एक गुफा में फंसा हुआ था और जिंदा रहने के लिए एयर पॉकेट में था. भूख लगने पर वो मछलियों का शिकार करता था और कच्चा खा जाता था. इतने दिन तक पानी में फंसे रहने के बाद भी उसकी हालत सही थी और वो बाहर निकलने पर एम्बुलेंस तक पैदल चलकर गया था. ये किस्सा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि पानी वाली गुफा में गोताखोरी करते समय वांग फंस गया था. 19 जुलाई 2025 से पानी में ही था. कई दिनों की तलाशी के बाद बचाव दल ने उसको ढूंढ निकाला. उसकी आवाज और टॉर्च की रोशनी की वजह से उसका पता चल गया. सोशल मीडिया पर वायरल ये कहानी लोगों के बीच एक चमत्कार की तरह है.

Read More
{}{}