trendingNow12678602
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

कुत्ता समझकर 2 साल तक पाला, अचानक पता चला कि 25000 रुपये में जिसे खरीदा वह भालू है; फिर हुआ ऐसा

Trending News: एक गांव में एक शख्स के साथ चौंकाने वाली घटना घठी. एक परिवार ने एक कुत्ते को गोद लिया था जिसे वे पिल्ला मानते थे लेकिन दो साल बाद जब उनके परिवार के सदस्यों ने नोटिस किया तो पता चला कि यह तो एक भालू था.

 
कुत्ता समझकर 2 साल तक पाला, अचानक पता चला कि 25000 रुपये में जिसे खरीदा वह भालू है; फिर हुआ ऐसा
Zee News Desk|Updated: Mar 14, 2025, 03:16 PM IST
Share

Chinese Animal Dog: दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जो अपने घरों में पालतू कुत्तों को पालना पसंद करते हैं. हालांकि, हर कोई अपनी पसंद के ब्रीड का कुत्ता पालना चाहता है, लेकिन क्या आपके साथ कभी ऐसी घटना घटी कि आप कुत्ता समझकर कोई और जानवर उठा ले आएं? अगर नहीं तो चलिए हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बतलाते हैं. चीन के एक गांव में एक शख्स के साथ चौंकाने वाली घटना घठी. एक परिवार ने एक कुत्ते को गोद लिया था जिसे वे पिल्ला मानते थे लेकिन दो साल बाद जब उनके परिवार के सदस्यों ने नोटिस किया तो पता चला कि यह तो एक भालू था.

कुत्ता समझकर भालू को पाल रही थी महिला

युन्नान प्रांत के कुनमिंग में रहने वाली सु युन ने अपनी इस घटना के बारे में बताया कि उसने 2016 में छुट्टियों के दिनों में एक पिल्ला खरीदा था कि उसे बताया गया था कि वह एक तिब्बती मास्टिफ (Tibetan Mastiff) है. तिब्बती मास्टिफ एक बड़ा कुत्ता है जो थोड़ा मोटा और फर वाला होता है. उसके फर काले और भूरे रंग के मिले-जुले होते हैं. इनका वजन करीब 68 किलो का होता है. मालिक शुरू में अपने कुत्ते की हैवी डाइट से चौंक गई थी, क्योंकि वह रोजाना फलों का एक डिब्बा और दो बाल्टी नूडल्स खा रहा था. दो साल के बाद सु युन के पालतू जानवर का वजन करीब 110 किलो हो गया और लगातार वह बढ़ता ही चला जा रहा था.

दो पैरों पर खड़ा होकर चलने लगा 'कुत्ता'

महिला बेहद ही घबराने लगी, क्योंकि उसने अपने कुत्ते को दो पैरों पर खड़ा होकर चलते हुए भी देखा जो अमूमन कुत्ते ऐसा नहीं करते. सु युन ने मीडिया से कहा, "जितना अधिक वह बढ़ता गया, वह उतना ही भालू जैसा दिखने लगा." उसे शक होने लगा कि कहीं वह कोई और जानवर तो नहीं. इसकी कन्फर्मेशन के लिए उसने पुलिस को बुलाया और उन्होंने पुष्टि की कि सु युन का कुत्ता एक दुर्लभ और एशियाई काला भालू है. द इंडिपेंडेंट ने पहली बार 2018 में इस अजीबोगरीब कहानी के बारे में बतलाया, लेकिन इसे सुर्खियां नहीं मिली. अब यह खबर जमकर वायरल हो रहा है. वन्यजीव विभाग बाद में उसे ले जाकर जंगल में छोड़ दिया.

Read More
{}{}