Boy Earthquake Video: 23 जून को चीन के किंगयुआन शहर में जब अचानक भूकंप आया तो जहां लोग डर से इधर-उधर भागने लगे, वहीं एक बच्चा अपने खाने की प्लेट छोड़ने को तैयार नहीं हुआ. यह पूरा नजारा कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में बच्चा भूकंप के झटकों के बीच खाने की मेज पर बार-बार लौटता दिख रहा है ताकि वो अपना खाना पूरा कर सके.
वीडियो की शुरुआत एक परिवार के साथ होती है जो डाइनिंग टेबल पर बैठकर आराम से खाना खा रहा है और बातचीत कर रहा है. तभी अचानक भूकंप के झटके महसूस होते हैं. एससीएमपी की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही झटके शुरू हुए पिता ली ने छोटे बेटे को पकड़ा और घबराकर दरवाजे की ओर भागे. बड़ा बेटा भी उनके पीछे-पीछे दौड़ा और रसोई में किसी को आवाज दी कि वो भी बाहर आए.
A 4.3-magnitude earthquake struck Qingyuan, Guangdong last night.
Different reactions of a family of four captured by home security camera video has gone viral online today.
Netizens commented:
"The panicked dad,
The obedient younger brother,
the calm mom,
and the hungry… pic.twitter.com/Ze4VAOpFIK— China in Pictures (@tongbingxue) June 24, 2025
लेकिन अगले ही पल बड़ा बेटा वापस टेबल की ओर दौड़ता है और कहता है कि उसका खाना अभी खत्म नहीं हुआ है. वीडियो में वह अपनी मां से कहता है कि वो भी जल्दी से सुरक्षित जगह पर जाएं. इसके बाद वो खुद भी भागकर बाहर जाता है. इस वीडियो पर लोगों ने मजेदार और भावुक दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, "डरे हुए पापा, आज्ञाकारी छोटा भाई, शांत मां और भूखा बड़ा बेटा - पूरा फैमिली ड्रामा है!" वहीं एक और ने लिखा, "ये बच्चा भूख से तो नहीं मरेगा, आखिरी समय तक ज़िंदगी को पूरी तरह जी रहा है!"
चीन दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां भूकंप अक्सर आते रहते हैं. इसका कारण है देश का भौगोलिक स्थान. चीन भारतीय और यूरोपीय टेक्टॉनिक प्लेटों के मिलन बिंदु पर स्थित है, जिससे यहां कई सक्रिय फॉल्ट लाइनें हैं. खासकर सिचुआन, युन्नान और झिंजियांग जैसे इलाके भूकंप के लिहाज़ से बेहद संवेदनशील माने जाते हैं. इस वीडियो ने न सिर्फ लोगों को हंसाया बल्कि यह भी दिखाया कि मुश्किल समय में हर कोई अलग तरह से प्रतिक्रिया देता है. जहां कुछ लोग डरकर भागते हैं, वहीं कुछ लोग ठहरकर अपने लिए जरूरी चीजें भी नहीं छोड़ते. इस बच्चे की मासूमियत और भूख के प्रति लगाव ने इंटरनेट पर लोगों के दिल जीत लिए हैं.