trendingNow12817757
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

भूकंप आया तो भागने के बजाय दनादन खाना खाने लगा ये बच्चा, CCTV फुटेज सामने आया तो दंग हुए लोग

Earthquake Video Viral: जब अचानक भूकंप आया तो जहां लोग डर से इधर-उधर भागने लगे, वहीं एक बच्चा अपने खाने की प्लेट छोड़ने को तैयार नहीं हुआ. यह पूरा नजारा कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

 
भूकंप आया तो भागने के बजाय दनादन खाना खाने लगा ये बच्चा, CCTV फुटेज सामने आया तो दंग हुए लोग
Alkesh Kushwaha|Updated: Jun 27, 2025, 07:57 AM IST
Share

Boy Earthquake Video: 23 जून को चीन के किंगयुआन शहर में जब अचानक भूकंप आया तो जहां लोग डर से इधर-उधर भागने लगे, वहीं एक बच्चा अपने खाने की प्लेट छोड़ने को तैयार नहीं हुआ. यह पूरा नजारा कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में बच्चा भूकंप के झटकों के बीच खाने की मेज पर बार-बार लौटता दिख रहा है ताकि वो अपना खाना पूरा कर सके.

वीडियो की शुरुआत एक परिवार के साथ होती है जो डाइनिंग टेबल पर बैठकर आराम से खाना खा रहा है और बातचीत कर रहा है. तभी अचानक भूकंप के झटके महसूस होते हैं. एससीएमपी की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही झटके शुरू हुए पिता ली ने छोटे बेटे को पकड़ा और घबराकर दरवाजे की ओर भागे. बड़ा बेटा भी उनके पीछे-पीछे दौड़ा और रसोई में किसी को आवाज दी कि वो भी बाहर आए.

 

 

लेकिन अगले ही पल बड़ा बेटा वापस टेबल की ओर दौड़ता है और कहता है कि उसका खाना अभी खत्म नहीं हुआ है. वीडियो में वह अपनी मां से कहता है कि वो भी जल्दी से सुरक्षित जगह पर जाएं. इसके बाद वो खुद भी भागकर बाहर जाता है. इस वीडियो पर लोगों ने मजेदार और भावुक दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, "डरे हुए पापा, आज्ञाकारी छोटा भाई, शांत मां और भूखा बड़ा बेटा - पूरा फैमिली ड्रामा है!" वहीं एक और ने लिखा, "ये बच्चा भूख से तो नहीं मरेगा, आखिरी समय तक ज़िंदगी को पूरी तरह जी रहा है!"

चीन दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां भूकंप अक्सर आते रहते हैं. इसका कारण है देश का भौगोलिक स्थान. चीन भारतीय और यूरोपीय टेक्टॉनिक प्लेटों के मिलन बिंदु पर स्थित है, जिससे यहां कई सक्रिय फॉल्ट लाइनें हैं. खासकर सिचुआन, युन्नान और झिंजियांग जैसे इलाके भूकंप के लिहाज़ से बेहद संवेदनशील माने जाते हैं. इस वीडियो ने न सिर्फ लोगों को हंसाया बल्कि यह भी दिखाया कि मुश्किल समय में हर कोई अलग तरह से प्रतिक्रिया देता है. जहां कुछ लोग डरकर भागते हैं, वहीं कुछ लोग ठहरकर अपने लिए जरूरी चीजें भी नहीं छोड़ते. इस बच्चे की मासूमियत और भूख के प्रति लगाव ने इंटरनेट पर लोगों के दिल जीत लिए हैं.

Read More
{}{}