trendingNow12603711
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Chinese Man Review Of India : चीन के आदमी ने किया भारत का रिव्यू, इस बात को लेकर बताया 'रहस्यमयी देश'

Chinese Man Review Of India : चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Xiaohongshu (Rednote) अमेरिका में बढ़ती लोकप्रियता हासिल कर रहा है, खासकर जब TikTok पर बैन की चिंताएं हैं. इस बीच, एक चीनी युवक के भारत की टैवलिंग का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें भारत को लेकर सकारात्मक नजरिया दिखाया गया.  

Chinese Man Review Of India
Chinese Man Review Of India
Shiv Govind Mishra|Updated: Jan 16, 2025, 12:57 PM IST
Share

Chinese Man Review Of India : चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Xiaohongshu, जिसे Rednote के नाम से भी जाना जाता है, अमेरिका में अपनी लोकप्रियता के नए आयाम छू रहा है. यह तब हो रहा है जब अमेरिका में TikTok पर संभावित बैन को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं. इसी बीच, Rednote पर पोस्ट किए गए एक वीडियो ने काफी ध्यान आकर्षित किया है.

यह वीडियो एक चीनी व्यक्ति की भारत यात्रा का है, जिसमें उसने भारत के चार शहरों की अपनी यात्रा का अनुभव साझा किया है. इस वीडियो को Rednote पर पोस्ट करने के बाद ' X' पर भी शेयर किया गया, जिसके साथ लिखा गया, "चीनी लोग अपने ऐप पर, जहां भारतीयों की भागीदारी कम है, भारत को लेकर पश्चिमी देशों के लोगों से अधिक सकारात्मक नजरिया रखते हैं."

भारत की सुंदरता को सराहा

वीडियो में चीनी व्यक्ति ने भारत के बारे में अपने विचार स्पष्ट रूप से व्यक्त किए. उन्होंने भारत की सड़कों पर गंदगी, दुर्गंध, और स्ट्रीट फूड की सफाई से संबंधित समस्याओं की चर्चा की. लेकिन साथ ही, उन्होंने भारत की सुंदरता, यहां के लोगों की गर्मजोशी, और लगभग दस प्रकार के परिवहन साधनों का अनुभव करने की सराहना की.

भारत को बताया रहस्यमयी देश!

उन्होंने भारत को एक "रहस्यमयी देश" कहा, जिसे कुछ लोग पसंद कर सकते हैं और कुछ नहीं. उन्होंने भारत और चीन के बीच सांस्कृतिक और ऐतिहासिक मतभेदों पर भी बात की. चीनी यात्री ने सलाह दी कि मीडिया की राय पर निर्भर रहने के बजाय, भारत जैसे देश को खुले दिमाग से देखना चाहिए और अपनी धारणा खुद बनानी चाहिए. यह वीडियो न केवल भारत और चीन के संबंधों पर चर्चा को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि Xiaohongshu की वैश्विक पहुंच और बढ़ते प्रभाव को भी दिखाता है. उन्होंने लिखा, कि इस देश को सिर्फ जंगली और डरावना समझने की गलती ना करें. यह ना समझें की हर गली में हमला किया जाएगा या हर भारतीय जिसे आप देखेंगे, उसकी नीयत खराब होगी," 

लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया

एक कमेंट में लिखा गया, "हां, सामान्य चीनी लोगों के मन में यह धारणा होती है कि भारतीय गंदे होते हैं, जो कि कुछ हद तक सच है. इसे मीठे शब्दों में नहीं कह सकते. लेकिन ज्यादातर पर्यटक केवल Tier-1 शहरों में घूमते हैं और Tier-2 शहरों को देखना तक नहीं करते. Tier-2, 3, 4 शहरों में तुलनात्मक रूप से सफाई बेहतर होती है. Tier-1 शहरों में सभी तरह के लोग होते हैं." वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "यह एक सटीक विवरण है. इसी तरह एक और यूजर ने लिखा, "यह वास्तव में एक बहुत ही तथ्यपूर्ण नजरिया है."

Read More
{}{}