trendingNow12609612
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

मरीज ने डॉक्टर बनकर कर डाली अपनी ही नसबंदी! 'असंभव' ऑपरेशन Video देख दंग रह गई दुनिया

Viral Video: आपने सुना होगा कि डॉक्टर अपने रोगियों से गरीब होते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि एक डॉक्टर अपने ही शरीर पर ऑपरेशन करवा रहा है? यह काम किया है ताइवान के प्लास्टिक सर्जन चेन वेई-नॉन्ग ने, जिन्होंने खुद का वेसेक्टोमी ऑपरेशन किया.

 
मरीज ने डॉक्टर बनकर कर डाली अपनी ही नसबंदी! 'असंभव' ऑपरेशन Video देख दंग रह गई दुनिया
Alkesh Kushwaha|Updated: Jan 20, 2025, 05:22 PM IST
Share

Vasectomy Surgeon: आपने सुना होगा कि डॉक्टर अपने रोगियों से गरीब होते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि एक डॉक्टर अपने ही शरीर पर ऑपरेशन करवा रहा है? यह काम किया है ताइवान के प्लास्टिक सर्जन चेन वेई-नॉन्ग ने, जिन्होंने खुद का वेसेक्टोमी ऑपरेशन किया. यह मामला वाकई हैरान करने वाला है, क्योंकि वेसेक्टोमी जैसे ऑपरेशन को करना आसान नहीं होता और इस ऑपरेशन को उन्होंने अकेले और खुद से किया.

 

 

डॉक्टर का खुद पर ऑपरेशन

चेन वेई-नॉन्ग ताइपे सिटी के एक प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन हैं और उनका अपनी खुद की क्लिनिक है. चेन की शादी हुई है और वे तीन बच्चों के पिता भी हैं. चेन की पत्नी अब और बच्चे नहीं चाहती थीं, इसी कारण उन्होंने नसबंदी करने का फैसला लिया, ताकि उनकी पत्नी की इच्छा पूरी हो सके.

ऑपरेशन का रिकॉर्डिंग और फेसबुक पर शेयरिंग

चेन ने अपने ऑपरेशन की पूरी प्रक्रिया को रिकॉर्ड किया और इसे फेसबुक पर शेयर किया. उन्होंने बताया कि वह चाहते थे कि लोग इस प्रक्रिया को समझ सकें और यह जान सकें कि वेसेक्टोमी क्या होता है. इस पूरी प्रक्रिया में 11 कदम होते हैं और चेन ने स्थानीय एनेस्थीसिया देकर ऑपरेशन शुरू किया. हालांकि, खुद पर ऑपरेशन करना कोई आसान काम नहीं होता, इसलिए जो ऑपरेशन आमतौर पर 15 मिनट में पूरा हो जाता है, वह चेन को एक घंटे में पूरा करना पड़ा.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by  (@docchen3)

 

ऑपरेशन की सफलता और स्वास्थ्य

चेन का ऑपरेशन सफल रहा और वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं. चेन ने कहा कि अपने शरीर को स्टेरिलाइज करना उनके लिए एक बहुत अजीब अनुभव था. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि महिलाओं के लिए स्टेरिलाइजेशन प्रक्रिया अधिक जटिल होती है, जबकि पुरुषों के लिए यह अपेक्षाकृत सीधी होती है. चेन का ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इस वीडियो को अब तक 40 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.

कई लोग चेन की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं और उनकी पत्नी के प्रति उनके प्रेम को भी सलाम कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों ने इसे खतरनाक और असुरक्षित बताया और चिंता जताई कि अगर कुछ गलत हो जाता तो गंभीर परिणाम हो सकते थे. कुछ ने तो उन्हें ताइवान का सबसे निडर इंसान भी कह दिया.

कानूनी स्थिति और डेंटिस्ट लाइसेंस

चेन को इस ऑपरेशन के कारण कानूनी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा, क्योंकि वह एक प्रमाणित और लाइसेंस प्राप्त सर्जन हैं। इससे यह साबित होता है कि वह पेशेवर तौर पर सक्षम हैं, लेकिन फिर भी अपनी जान जोखिम में डालना एक खतरनाक कदम था।

Read More
{}{}