trendingNow12626549
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

ये टाइगर नहीं डॉगी हैं... कुत्तों को रंगकर बाघ बना रहा था चीन का चिड़ियाघर, खोली अपनी पोल

Chinese Zoo painted dogs as a Tiger: चीन के एक चिड़ियाघर की उस समय पोल खुल गई जब लोगों को पता चला कि वो बाघ के तौर पर कुत्ते दिखा रहा है. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि कुत्तों को बाघ के रंग में रंगा हुआ है. 

ये टाइगर नहीं डॉगी हैं... कुत्तों को रंगकर बाघ बना रहा था चीन का चिड़ियाघर, खोली अपनी पोल
Tahir Kamran|Updated: Feb 01, 2025, 11:44 AM IST
Share

Chinese Zoo: कोई भी इंसान चिड़ियाघर या फिर ज़ू में इसलिए जाते हैं, ताकि वो उन जानवरों को देख सकें जो आम तौर पर नहीं देखा जा सकते. साथ ही जानवरों का बर्ताव भी देखते हैं लेकिन जरा सोचिए कि जब आप किसी जू में गए हों और फिर आपको जानवरों पर कलर करके दूसरा दिखाकर धोखा दिया जो कैसा लगेगा? एक ऐसा ही मामला चीन में सामने आया है. 

चीन के एक चिड़ियाघर पर आरोप है कि उसने कुत्तों को बाघ जैसे रंग में रंग दिया और वहां आने वाले लोगों को उन्हें बाघ के रूप में पेश किया जा रहा है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक ताइझोउ में किनहु बे फॉरेस्ट एनिमल किंगडम का पर्दाफाश तब हुआ जब डॉयिन (चीन का TikTok संस्करण) पर शेयर किए गए एक वीडियो में एक चाउ चाउ पपी को बाघ जैसा दिखाने के लिए रंगा गया था.

चीनी कुत्तों को बनाया बाघ

चिड़ियाघर से हासिल तस्वीरों में दो और रंगे हुए कुत्ते भी दिखाई दिए जो चीन के मूल निवासी हैं व आमतौर पर सफेद होते हैं, जिन पर नकली बाघ जैसे पैटर्न बने हुए हैं. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय मीडिया के ज़रिए सामना किए जाने के बाद, किनहु बे फॉरेस्ट एनिमल किंगडम ने अपनी इस गलती को कबूल भी कर लिया है. 

क्या बोला चिड़ियाघर?

रिपोर्ट के मुताबिक आलोचना के बावजूद चिड़ियाघर ने अपनी इस गलत का बचाव करते हुए कहा कि रंगाई केवल 'एक नौटंकी' थी और  जनता को यकीन दिलाया कि यह प्रक्रिया पेशेवर रूप से की गई थी. साथ ही जानवरों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया था. यह पहली बार नहीं है बल्कि इससे पहले चीन के शानवेई चिड़ियाघर की इसी तरह की हरकत के लिए आलोचना हुई थी, जिसमें उसने कुत्तों को पांडा भालू दिखाने के लिए रंगा था. 

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

वायरल वीडियो में एक चाउ चाउ पपी को एक चौकोर लकड़ी के बार के अंदर दौड़ते और खेलते हुए दिखाया गया है. हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स ने जल्दी ही इस धोखे को पहचान लिया और फिर कमेंट्स में आलोचना शुरू कर दी. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,'क्या यह सिर्फ़ एक कुत्ता नहीं है?' जबकि दूसरे ने मज़ाक में कहा,'पिछले साल यह पांडा था, इस साल, बाघ, अगले साल के लिए सावधान रहें.'

Read More
{}{}