Police Lawyer Clash: औरंगाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी एक शख्स से बहस करती दिख रही है. जांच में पता चला कि यह वीडियो औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के गणेश मंदिर के पास का है. दरअसल, एक महिला कांस्टेबल बुलेट मोटरसाइकिल पर सिविल ड्रेस में अपने कंधे पर विभागीय हथियार लेकर जा रही थी. तभी पास से गुजर रहे रौशन नाम के एक वकील को उसके हथियार से चोट लग गई. इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई.
कानून की बात पर बढ़ी तकरार
वकील ने सिविल ड्रेस में महिला सिपाही को हथियार के साथ देखकर उसे कानून सिखाना शुरू कर दिया. वकील ने कहा कि पुलिस मैनुअल के अनुसार बिना वर्दी के हथियार रखना गैरकानूनी है. इसके बाद वकील ने महिला कांस्टेबल का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वीडियो बनता देख महिला पुलिसकर्मी और भड़क गई और दोनों एक-दूसरे को देख लेने की बातें करने लगे. दोनों के बीच 15 मिनट तक बहस चलती रही और लोग तमाशा देखते रहे.
बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर सिविल ड्रेस में एक महिला कांस्टेबल अपने कंधों पर विभागीय शस्त्र लेकर जा रही थी तभी पास से गुजर रहे रौशन नाम के एक वकील को उसके शस्त्र से चोट लग गयी और फिर दोनों की कहासुनी शुरू हो गयी pic.twitter.com/gkxihPYCqT
— alkesh kushwaha (@alkesh_kushwaha) March 3, 2025
मोबाइल और चाबी छीनने का आरोप
मामला तब और बिगड़ गया जब महिला कांस्टेबल ने वकील का मोबाइल छीन लिया. वकील ने भी महिला कांस्टेबल की बुलेट की चाबी निकाल ली. लोगों के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ और दोनों अपने-अपने घर चले गए. वकील ने इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है. वायरल वीडियो में महिला पुलिसकर्मी और वकील के बीच तीखी बहस हो रही है. दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वीडियो में लोगों की भीड़ भी दिख रही है, जो तमाशा देख रही है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बाद में लोगों के समझाने बुझाने के बाद यह मामला शांत हो सका और फिर दोनों अपने घर चले गए. इधर वकील साहब ने इस मामले को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है.