trendingNow12743534
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों पर चिपके थे पाकिस्तानी झंडे, क्यों खुरचकर हटाने लगी ये महिला? Video वायरल

Pakistani Flag In Mumbai: मुंबई के विले पार्ले रेलवे स्टेशन के बाहर एक बुर्का पहनी महिला और भीड़ के बीच तीखी झड़प हुई. महिला ने स्टेशन की सीढ़ियों पर चिपकाए गए पाकिस्तानी झंडे को हटाने की कोशिश की, जिससे विवाद शुरू हो गया.

 
रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों पर चिपके थे पाकिस्तानी झंडे, क्यों खुरचकर हटाने लगी ये महिला? Video वायरल
Alkesh Kushwaha|Updated: May 05, 2025, 02:33 PM IST
Share

Vile Parle Station: मुंबई के विले पार्ले रेलवे स्टेशन के बाहर एक बुर्का पहनी महिला और भीड़ के बीच तीखी झड़प हुई. महिला ने स्टेशन की सीढ़ियों पर चिपकाए गए पाकिस्तानी झंडे को हटाने की कोशिश की, जिससे विवाद शुरू हो गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वायरल वीडियो में एक बुर्का पहनी महिला सीढ़ियों पर लगे पाकिस्तानी झंडे को खुरचकर हटाती नजर आ रही है. यह देखकर वहां मौजूद लोग भड़क गए और उन्होंने महिला के खिलाफ गुस्सा जताया. इसके बाद महिला और भीड़ के बीच जोरदार बहस शुरू हो गई. वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया और लोगों में गुस्सा बढ़ गया.

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

सोशल मीडिया पर इस घटना ने लोगों को नाराज कर दिया. एक एक्स यूजर ने लिखा, “विले पार्ले स्टेशन की घटना देखें. फातिमा अब्दुल से भी ज्यादा कट्टर है. इनका भारत से कोई लेना-देना नहीं.” दूसरे यूजर ने कहा, “जब तक हमारे बीच पाकिस्तान से प्यार करने वाले लोग हैं, हम अपने पड़ोसी दुश्मन से एकजुट होकर नहीं लड़ सकते.” ये कमेंट्स लोगों की नाराजगी को दिखाती हैं.

झंडा क्यों लगाया गया?

पाकिस्तानी झंडे विले पार्ले स्टेशन की सीढ़ियों पर विरोध के तौर पर चिपकाए गए थे. यह विरोध पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ था जिसमें 26 लोग मारे गए थे जिनमें एक विदेशी पर्यटक भी शामिल था. हमले में पाकिस्तान से जुड़े होने का शक था. लोग झंडे को रौंदकर अपने गुस्से का इजहार करना चाहते थे.

पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-

पहलगाम में हुआ क्या?

22 अप्रैल को पहलगाम में जम्मू-कश्मीर के सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक हुआ. लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए और कई घायल हुए. द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) उसने पहले हमले की जिम्मेदारी ली जो लश्कर का हिस्सा है लेकिन दुनिया भर के गुस्से के बाद इससे पीछे हट गया. इस हमले ने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को और खराब कर दिया.

हमले के बाद भारत ने कई सख्त कदम उठाए. भारत ने इंडस वाटर ट्रीटी को रोक दिया, पाकिस्तानी दूतावास के कर्मचारियों की संख्या घटाई. उनके विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद किया और सैन्य अधिकारियों को निकाल दिया. जवाब में, पाकिस्तान ने शिमला समझौते को निलंबित कर दिया और अपने कदम उठाए. दोनों देशों के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है.

Read More
{}{}