Free Meal: एक कपल ने रेस्टोरेंट में फ्री खाना लेने के लिए चालाकी की. उन्होंने अपने खाने में बाल डाला और शिकायत की. लेकिन सीसीटीवी ने उनकी चाल पकड़ ली. यह सब तब हुआ जब कपल सगाई करने वाले थे. कपल ने खाना खाने के बाद मैनेजर से कहा कि उनके खाने में बाल है. मैनेजर ने अच्छाई में उस डिश का पैसा बिल से हटा दिया. लेकिन एक ग्राहक ने बताया कि बाल रेस्टोरेंट के स्टाफ का नहीं, बल्कि कपल के अपने सिर से निकाला गया था.
मैनेजर का गुस्सा
डेली स्टार की खबर के मुताबिक, लिविंगस्टन के स्टील कूप रेस्टोरेंट के मैनेजर पैट्रिक जोन्स को गुस्सा आ गया. उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि किसी ने अपने सिर से बाल निकालकर प्लेट में डाला. यह बहुत गलत है. रेस्टोरेंट के लिए मुश्किल वक्त है, हमें ऐसी हरकतों की जरूरत नहीं. लोगों को यह देखना चाहिए कि हमेशा रेस्टोरेंट गलत नहीं होता.” मैनेजर ने कपल को बाहर सगाई करते हुए देखा. पैट्रिक ने उन्हें रोका और कहा, “यहां दोबारा मत आना.” सीसीटीवी में साफ दिखा कि कपल ने जानबूझकर खाने में बाल डाला था.
सोशल मीडिया पर खुलासा
रेस्टोरेंट ने फेसबुक पर लिखा, “ये लोग वीकेंड पर आए और फ्री खाने के लिए अपने खाने में बाल डाला. ऐसे स्कैमर्स से सावधान रहें.” लोगों ने इस पर खूब कमेंट किए. एक ने लिखा, “अच्छा हुआ वीडियो में पकड़े गए. शायद इन्होंने कई रेस्टोरेंट में ऐसा किया होगा. इनकी सगाई यादगार बन गई. अगर ये अगले साल तक साथ रहे, तो मैं इनका डिनर खरीदूंगा.” दूसरे ने गुस्सा दिखाया, “लोग फ्री चीजों के लिए इतना नीचे गिरते हैं, यह दुखद है. अच्छा किया इन्हें बाहर निकाला.” किसी ने कहा, “दूसरे रेस्टोरेंट को भी यह देखना चाहिए. दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं. गंदगी गंदगी के साथ रहती है.” एक अन्य ने लिखा, “यह बहुत घटिया है. मैं वेटर रह चुका हूं, लोग ऐसा करते हैं. मैनेजर चुप रहते हैं शायद इज्जत बचाने के लिए.”