Trending Video: आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में लोग ऐसे-ऐसे खतरनाक स्टंट कर रहे हैं जिसे देखकर लोग हैरान हो गए है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कपल रोमांस के चक्कर में अपनी जान तक जोखिम में डालता नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर चौंक भी रहे हैं और गुस्सा भी जता रहे हैं.
खतरनाक स्टंट देख चौंक गए लोग
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का बाइक चला रहा है, लेकिन खास बात यह है कि उसके साथ पीछे नहीं बल्कि उसकी गर्लफ्रेंड बाइक की टंकी पर लेटी हुई है. लड़की पीठ के बल टंकी पर लेटी है और उसने अपने पैरों से अपने बॉयफ्रेंड को पीछे से लॉक किया हुआ है. इस खतरनाक पोजीशन में लड़का बाइक चला रहा है और दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना है. वीडियो में दिख रहा है कि बाइक सड़क पर तेज रफ्तार से चल रही है और आसपास की गाड़ियों को भी यह देखकर हैरानी हो रही है. यह हरकत किसी भी बड़े हादसे को न्योता दे सकती थी. ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए इस कपल ने न केवल अपनी जान जोखिम में डाली, बल्कि अन्य लोगों की भी सुरक्षा खतरे में डाल दी.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर achi__reels नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका हैं. जबकि हजारों लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा, "प्यार में पागल होना ठीक है, लेकिन ऐसा स्टंट करके दूसरों को नुकसान पहुंचाना गलत है." तो कुछ ने लिखा, "वीडियो बनाने से पहले ये लोग ये क्यों नहीं सोचते कि इनके घरवालों का क्या होगा अगर कोई हादसा हो गया तो?"