trendingNow12865600
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Couple के मोहब्बत की सारी हदें पार! 8 दिनों तक लगातार करते रहें फोन पर बात और फिर...

Couple Relationship Goals Viral Post: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें कपल की लंबी बातचीत का स्क्रीनशॉट देखा जा रहा है. आइए वायरल पोस्ट के बारे में जानते हैं.  

Couple के मोहब्बत की सारी हदें पार! 8 दिनों तक लगातार करते रहें फोन पर बात और फिर...
Simran Singh|Updated: Aug 03, 2025, 12:13 PM IST
Share

Couple Relationship Goals Viral Post: आपने कई तरह की वीडियो देखी होगी जिसमें दिखाया जाता है कि प्यार में डूबा शख्स क्या कुछ नहीं कर सकता है. किसी को गड्ढा खोदते हुए दिखाया जाता है, तो कोई ऐसी वीडियो होती है जिसमें फोन पर बात करते-करते दो आशिक लंबी दूरी तक तय कर लेते हैं. हालांकि, एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसे देखकर कोई भी हैरान हो सकता है उस पोस्ट के जरिए घंटों एक कपल की बातचीत का इशारा दिया गया है.

1-2 दिन नहीं, 8 दिनों तक लगातार कॉल पर बात

हैरानी की बात ये रही कि पोस्ट के जरिए बताया जा रहा है कि कपल एक दूसरे से लगातार 8 दिनों तक बात करते रहे. आमने-सामने नहीं बल्कि कॉल के जरिए 8 दिन तक फोन पर बात कर रहे थे. वायरल पोस्ट में बात करने के मिनट शो हो रहे हैं. 192:04:19 घंटे तक बेबी नाम से सेव नंबर पर बात करने का स्क्रीनशॉट साझा किया गया है.

इंस्टाग्राम के Threads अकाउंट पर xavier_memess नामक अकाउंट से पोस्ट को साझा किया गया है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ‘Unemployed couple’ इसके साथ ही पोस्ट में तो तस्वीर है जिसमें से एक कॉल पर बात करने का स्क्रीनशॉट है. जबकि, दूसरे पोस्ट में 192 घंटों का कैल्कुलेशन है जो 8 दिन बता रहा है. इसके अलावा पोस्ट में ये भी लिखा है कि जब दो बेरोजगार दोस्त प्यार में पड़ते हैं तो क्या होता है.

यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन

Threads पर वायरल इस पोस्ट के कमेंट देखकर आपकी हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी. एक यूजर ने कमेंट किया- ‘कहानी का मोड़: वह 13 साल की है और वह 45 का’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि ‘यह पहले 48 एपिसोड की शुरुआत है 8वें दिन कॉल ड्रॉप’ तीसरे यूजर ने लिखा कि मेरे बॉयफ्रेंड और मैंने यह डिस्कॉर्ड पर किया, हम दोनों ही नौकरीपेशा थे. एक और यूजर ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए लिखा- ‘हाई स्कूल में पहला रिश्ता, मैंने उसके साथ 9 घंटे फोन पर बात की, 21 गुना करने की कल्पना भी नहीं कर सकता, हाहाहा’

वायरल पोस्ट कहीं फेक तो नहीं?

इन सबके अलावा कुछ ऐसे भी कमेंट रहे जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये एक फेक पोस्ट है. आमतौर पर ज्यादा से ज्यादा 2 घंटे बिना रुके बात की जा सकती है, इससे ज्यादा होने पर फोन अपने आप कट हो जाता है. वहीं, कुछ यूजर्स कहते हैं कि ये एक फेक पोस्ट है और एडिट की गई, असल में कोई इंसान किसी से भी इतने घंटों तक लगातार बात नहीं कर सकता है.

Read More
{}{}