trendingNow12592968
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

गजब पागलपन है! रेलवे स्टेशन पर लड़की के अनजान शख्स ने काटे बाल, फिर हुआ गायब लेकिन...

Dadar Railway Station: 6 जनवरी 2025 को मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने एक 19 वर्षीय महिला के बाल काट दिए. यह घटना उस समय हुई जब महिला कॉलेज जा रही थी.

 
गजब पागलपन है! रेलवे स्टेशन पर लड़की के अनजान शख्स ने काटे बाल, फिर हुआ गायब लेकिन...
Alkesh Kushwaha|Updated: Jan 08, 2025, 04:41 PM IST
Share

Dadar Hair Cut College Girl: 6 जनवरी 2025 को मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने एक 19 वर्षीय महिला के बाल काट दिए. यह घटना उस समय हुई जब महिला कॉलेज जा रही थी. महिला कलीयन से मातुंगा रोड (WR) की ओर विशेष महिला लोकल ट्रेन में यात्रा कर रही थी. दादर स्टेशन पर सुबह 9:29 बजे जब वह पश्चिम रेलवे के फुटओवर ब्रिज पर चल रही थी, तभी यह हमलावर ने हमला किया.

सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल करके पकड़ा

मुंबई सेंट्रल रेलवे पुलिस ने मंगलवार को आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम दिनेश गायकवाड़ (35) है, जो चेम्बूर का निवासी है और एक निजी कंपनी में काम करता है. पुलिस ने आरोपी को रेलवे फुटओवर ब्रिज से गिरफ्तार किया, जहां पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल करते हुए उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया था.

महिला की शिकायत

महिला ने सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) को अपनी शिकायत में बताया कि जब वह दादर स्टेशन के पास बुकिंग काउंटर के पास से गुजर रही थी, तो अचानक कुछ तेज दर्द महसूस हुआ. जैसे ही उसने मुड़कर देखा उसने देखा कि एक अजनबी व्यक्ति बैग लेकर तेजी से भाग रहा था. महिला ने नीचे बाल पड़े हुए देखे और जांचने पर पाया कि उसके आधे बाल काट दिए गए थे.

महिला ने तुरंत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को घटना की जानकारी दी और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद एफआईआर दर्ज करने की सलाह दी गई. इसके बाद महिला ने मुंबई सेंट्रल GRP में अपनी शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 74 (महिला पर हमला या आपराधिक बल का उपयोग करना, जिससे उसकी शील का उल्लंघन हो) और धारा 79 (महिला की शील का अपमान करने का इरादा रखने वाला शब्द, इशारा या कार्य) के तहत मामला दर्ज किया.

महिला सुरक्षा पर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, खासकर रेलवे स्टेशनों जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर. पुलिस ने कहा कि आरोपी और पीड़िता के बीच कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं थे और यह एक अजीबो-गरीब घटना थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब उसकी रिमांड लेकर मामले की गहन जांच की जाएगी. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने यह अपराध क्यों किया और क्या इसके पीछे कोई अन्य मामला है.

Read More
{}{}