trendingNow12780324
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

WATCH: बुजुर्ग दादी ने श्रीदेवी के गाने पर किया ऐसा डांस, एक्सप्रेशंस देख बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल, Video वायरल

Dadi Dance Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग दादी का ‘हवा हवाई’ गाने पर डांस वीडियो वायरल हो रहा है. उनका जोश और एक्सप्रेशन देखकर लोग दंग रह गए हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘Dancing Dadi’ के नाम से फेमस है और लाखों लोगों ने इसे पसंद किया है.

WATCH: बुजुर्ग दादी ने श्रीदेवी के गाने पर किया ऐसा डांस, एक्सप्रेशंस देख बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल, Video वायरल
Shivam Tiwari|Updated: May 31, 2025, 08:35 AM IST
Share

Elderly Woman Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो दिल को छू जाते हैं और हमारे चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं. हाल ही में एक वीडियो खूब चर्चा में है, जिसमें एक बुजुर्ग दादी श्रीदेवी के मशहूर गाने ‘हवा हवाई’ पर जबरदस्त डांस कर रही हैं. उनका ये डांस इतना शानदार और जोशीला है कि बॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेस भी उनके एक्सप्रेशंस और एनर्जी के सामने फेल लगें.

दादी ने किया मजेदार डांस

वीडियो में दादी काले रंग की खूबसूरत साड़ी पहनकर ‘हवा हवाई’ गाने पर अपनी अदाओं से सबका ध्यान खींच रही हैं. यह गाना 1987 की सुपरहिट फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ का है, जिसे सिंगर कविता कृष्णमूर्ति ने अपनी आवाज़ दी थी. उस वक्त इस गाने पर श्रीदेवी ने कमाल का परफॉर्मेंस दिया था और यह गाना आज भी हर उम्र के लोगों के दिल में बसता है. लेकिन अब इस गाने को देखकर यही लग रहा है कि इस डांस को दादी ने भी उतनी ही खूबसूरती और तालमेल के साथ परफॉर्म किया है. दादी के डांस के स्टेप्स इतने सही और एनर्जेटिक हैं कि देखकर लगता ही नहीं कि वो उम्र में इतनी बड़ी हैं. खास बात उनके चेहरे के एक्सप्रेशंस हैं, जो उनके डांस को और भी मज़ेदार बना देते हैं.

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल 

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर ravi.bala.sharma नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो दादी को ‘Dancing Dadi’ के नाम से फेमस कर चुका है. इस अकाउंट पर उनकी कई और डांस वीडियो भी हैं, जिनके व्यूज करोड़ों में बार ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 22 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और कमेंट्स में यूजर्स ने दादी की खूब तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, “मुझे यकीन नहीं हो रहा कि इस उम्र में इतनी एनर्जी के साथ डांस कर सकती हैं.” वहीं एक और यूजर ने कहा, “कमाल है, हम 30 की उम्र में घुटनों के दर्द से परेशान रहते हैं, लेकिन इस वीडियो ने बहुत मोटिवेशन दिया.”

Read More
{}{}