Dance Viral Video: शादी या संगीत समारोहों में कई बार ऐसे पल सामने आ जाते हैं जो सीधे दिल को छू जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटे बच्चे ने अपनी मासी के साथ मिलकर बॉलीवुड के आइकॉनिक गाने ‘ये लड़का है दीवाना’ पर इतना प्यारा डांस किया कि इंटरनेट पर लोग देखते ही फिदा हो गए.
छोटे बच्चे ने मासी के साथ किया ऐसा प्यारा डांस
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर एक छोटी सी बच्ची और एक लड़की नजर आ रही है. बच्चा सिर्फ दो साल का है और उसने काली शेरवानी पहनी हुई है, जबकि लड़की यानी उसकी मासी ने बेबी पिंक रंग का खूबसूरत लहंगा पहन रखा है. जैसे ही बॉलीवुड का क्लासिक गाना 'ये लड़का है दीवाना' शुरू होता है, मासी बच्चे की तरफ इशारा करके कहती है , "ये कैसा लड़का है." और दोनों का प्यारा डांस शुरू हो जाता है. बच्चा अपनी छोटी-छोटी बाहों को सीने पर रखकर मासी की हर हरकत को मासूमियत से कॉपी करता है. उसकी अदाएं इतनी प्यारी होती हैं कि लोग तालियों और चीयर्स से स्टेज गूंजा देते हैं.
'ये लड़का है दीवाना' पर मासी-भतीजे की धमाकेदार डांस
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर hardi__kaneria नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "निस्संदेह यह रात की बेस्ट परफॉर्मेंस थी. मेरे दो साल के भांजे ने खुद आकर कहा कि वह डांस करना चाहता है, शुरुआत में हम थोड़े हिचकिचा रहे थे और ड्रोन उड़ रहे थे, लोग शोर कर रहे थे, लेकिन जैसे ही हमने ताल पकड़ ली, सब कुछ जादुई लगने लगा, सबसे प्यारी बात ये थी कि मेरी बहन स्टेज के पास खड़ी होकर स्टेप्स कर रही थी ताकि बच्चा उन्हें फॉलो कर सके. मेरे दोस्तों ने साइड से चीयर किया, ये सब कुछ बहुत प्यारा था."
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
वीडियो को अब तक 86 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 7 लाख 43 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "हां, यह निस्संदेह सबसे प्यारा डांस था." दूसरे ने लिखा, "इसे बार-बार देखने का मन करता है." तीसरे ने भावुक होकर कमेंट किया, "इस वीडियो ने मेरी आंखें नम कर दीं, ये मासूमियत, ये प्यार… अनमोल है."