trendingNow12716534
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

WATCH: मेट्रो में झपकी ले रहा था युवक, बगल में बैठी लड़की ने किया ऐसा... पूरा डिब्बा रह गया दंग, देखें वीडियो

Metro Viral Video: मेट्रो में झपकी ले रहे युवक को जब गिरने से बचाने के लिए पास बैठी लड़की ने उसका सिर थाम लिया और बालों पर हाथ फेरा तो यह प्यारा पल कैमरे में कैद हो गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे अब तक 23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.  

WATCH: मेट्रो में झपकी ले रहा था युवक, बगल में बैठी लड़की ने किया ऐसा... पूरा डिब्बा रह गया दंग, देखें वीडियो
Shivam Tiwari|Updated: Apr 14, 2025, 01:47 PM IST
Share

Delhi Metro Viral Video: सोशल मीडिया पर कब कौन-सा वीडियो वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता कभी नांच-गाने का तो कभी मजेदार वीडियो वायरल हो जाता है. लेकिन हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जो लोगों के दिलों को छू रहा है. यह वीडियो मेट्रो ट्रेन का है, जिसमें एक युवक झपकी लेता हुआ नजर आ रहा है. मजेदार बात यह है कि इस वीडियो में कुछ भी अशोभनीय या कानून के खिलाफ नहीं है, लेकिन फिर भी यह लाखों लोगों का ध्यान खींच चुका है.

 

बगल में बैठी लड़की ने किया ऐसा काम कि उड़ गई नींद

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक मेट्रो की सीट पर बैठा है और थकावट की वजह से उसे झपकी आने लगी है. वह बार-बार आगे की ओर झुक रहा है मानो कभी भी गिर जाए. युवक के बगल में एक खूबसूरत लड़की बैठी है, जो यह सब गौर से देख रही होती है. थोड़ी देर बाद लड़की युवक को सहारा देने लगती है ताकि वह झुक न जाए. उसने न सिर्फ उसके सिर को थाम लिया, बल्कि प्यार से उसके बालों पर हाथ भी फेरा. कुछ सेकंड तक युवक सुकून में झपकी लेता रहा, लेकिन अचानक जब उसे एहसास हुआ कि कोई उसे छू रहा है तो उसकी आंखें खुल गईं. वह चौंककर लड़की को देखने लगा, जबकि आस-पास बैठे लोग भी यह देख कर हैरान रह गए.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लटेफॅार्म X (पहले ट्विटर) पर @veejuparmar नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं जबकि कई लोग वीडियो को लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "क्या लकी बंदा है यार." वहीं दूसरे ने लिखा, "ऐसा मोमेंट तो फिल्म में भी नहीं मिलता." एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, "इतना ख्याल रखने वाली मुझे भी चाहिए." हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो किस शहर की मेट्रो ट्रेन का है. जबकि, इस वीडियो को 12 अप्रैल को पोस्ट किया गया है. 

Read More
{}{}