Delhi Metro Viral Video: सोशल मीडिया पर कब कौन-सा वीडियो वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता कभी नांच-गाने का तो कभी मजेदार वीडियो वायरल हो जाता है. लेकिन हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जो लोगों के दिलों को छू रहा है. यह वीडियो मेट्रो ट्रेन का है, जिसमें एक युवक झपकी लेता हुआ नजर आ रहा है. मजेदार बात यह है कि इस वीडियो में कुछ भी अशोभनीय या कानून के खिलाफ नहीं है, लेकिन फिर भी यह लाखों लोगों का ध्यान खींच चुका है.
Moment hai bhai moment hai pic.twitter.com/QL8frftA9e
— Vijay (@veejuparmar) April 12, 2025
बगल में बैठी लड़की ने किया ऐसा काम कि उड़ गई नींद
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक मेट्रो की सीट पर बैठा है और थकावट की वजह से उसे झपकी आने लगी है. वह बार-बार आगे की ओर झुक रहा है मानो कभी भी गिर जाए. युवक के बगल में एक खूबसूरत लड़की बैठी है, जो यह सब गौर से देख रही होती है. थोड़ी देर बाद लड़की युवक को सहारा देने लगती है ताकि वह झुक न जाए. उसने न सिर्फ उसके सिर को थाम लिया, बल्कि प्यार से उसके बालों पर हाथ भी फेरा. कुछ सेकंड तक युवक सुकून में झपकी लेता रहा, लेकिन अचानक जब उसे एहसास हुआ कि कोई उसे छू रहा है तो उसकी आंखें खुल गईं. वह चौंककर लड़की को देखने लगा, जबकि आस-पास बैठे लोग भी यह देख कर हैरान रह गए.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लटेफॅार्म X (पहले ट्विटर) पर @veejuparmar नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं जबकि कई लोग वीडियो को लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "क्या लकी बंदा है यार." वहीं दूसरे ने लिखा, "ऐसा मोमेंट तो फिल्म में भी नहीं मिलता." एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, "इतना ख्याल रखने वाली मुझे भी चाहिए." हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो किस शहर की मेट्रो ट्रेन का है. जबकि, इस वीडियो को 12 अप्रैल को पोस्ट किया गया है.