trendingNow12737508
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

यहां ऐसी बात कर रही हो, घर में तो... पुलिस ने स्कूटी चला रही लड़की को रोका, कैमरे पर मारा थप्पड़

Nainital Police: यह घटना पुलिस की वर्कलाइफ और महिलाओं के साथ व्यवहार पर सवाल उठा रही है. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर पुलिसवाले ने पक्षपात क्यों किया? कई यूजर्स ने मांग की है कि गुलाब सिंह कंबोज को निलंबित किया जाए. यह मामला नैनीताल पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है.

 
यहां ऐसी बात कर रही हो, घर में तो... पुलिस ने स्कूटी चला रही लड़की को रोका, कैमरे पर मारा थप्पड़
Alkesh Kushwaha|Updated: May 01, 2025, 09:17 AM IST
Share

Nainital Police Slaps Girl: उत्तराखंड के नैनीताल में एक दिल्ली की महिला बाइकर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि महिला को एक पुलिसवाले ने थप्पड़ मारा और अपमानजनक टिप्पणी की. यह घटना रामगढ़ इलाके में हुई, जब महिला को एक कथित अनधिकृत चेकपोस्ट पर रोका गया. महिला का दावा है कि उसने हेलमेट पहना था और वाहन के कागजात भी दिखाए, फिर भी पुलिसवाले ने उसे पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

यह भी पढ़ें: 1947 में भारत छोड़कर पाकिस्तान जाने वालों को सुनाया गया था ऐसा फरमान, चाहकर भी नहीं भूल पाएंगे 

क्या हुआ नैनीताल में?

बताया गया है कि दिल्ली की यह महिला अपने दोस्तों के साथ बाइक से नैनीताल घूमने गई थी. रामगढ़ में एक चेकपोस्ट पर पुलिसवाले गुलाब सिंह कंबोज और उनके साथी जितेंद्र यादव ने उन्हें रोका. महिला ने बताया कि उसने हेलमेट पहना था और सभी कागजात दिखाए, लेकिन पुलिसवाले ने उसे परेशान किया. वीडियो में महिला ने कहा, “हेलमेट था, तो क्या दिक्कत है?” पुलिसवाले ने बहाना बनाया कि पीछे बैठी महिला ने हेलमेट नहीं पहना, लेकिन महिला ने साफ किया कि दोनों ने हेलमेट पहने थे.

 

पुलिस की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई

महिला ने आरोप लगाया कि पुलिसवाले ने दो पुरुष बाइकर्स को उसी तरह के हेलमेट में जाने दिया, लेकिन उसे रोका. उसने पूछा, “अभी दो लड़के गए, वैसे ही हेलमेट पहने थे, उन्हें क्यों नहीं रोका?” पुलिसवाले के पास कोई जवाब नहीं था. इसके बजाय, उसने कथित तौर पर महिला का फोन छीना और फेंक दिया. फिर उसने महिला को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मार दिया. पुलिसवाले ने अपमानजनक टिप्पणी भी की और कहा, “यहां ऐसी बात कर रही हो, घर में तो और पता नहीं क्या करती होगी.”

 

यह भी पढ़ें: हाफ पैंट-चप्पल पहनकर पासपोर्ट ऑफिस में घुसा तो गार्ड ने जमकर डांटा, फिर लोगों ने पूछे ऐसे-ऐसे सवाल

महिला को चोट, चेहरा सूजा

महिला की दोस्त ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरी दोस्त को चोट लगी है. उसका आधा चेहरा सूज गया है.” वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने पुलिसवाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. सोशल मीडिया पर इस घटना से गुस्सा फैल गया. नैनीताल पुलिस ने वायरल वीडियो पर जवाब दिया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया. पुलिस ने एक्स पर लिखा कि महिला की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी और पीछे बैठी महिला ने हेलमेट नहीं पहना था. लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों महिलाओं ने हेलमेट पहने थे. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
  
पुलिस ने अपने पोस्ट में लिखा, “रेंटल वाहन के कागजात और जिम्मेदारी की जांच के बाद दोषी (ड्राइवर, पुलिसवाला या वाहन मालिक) के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई होगी. नैनीताल पुलिस निष्पक्ष जांच और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.”

Read More
{}{}