Nainital Police Slaps Girl: उत्तराखंड के नैनीताल में एक दिल्ली की महिला बाइकर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि महिला को एक पुलिसवाले ने थप्पड़ मारा और अपमानजनक टिप्पणी की. यह घटना रामगढ़ इलाके में हुई, जब महिला को एक कथित अनधिकृत चेकपोस्ट पर रोका गया. महिला का दावा है कि उसने हेलमेट पहना था और वाहन के कागजात भी दिखाए, फिर भी पुलिसवाले ने उसे पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
यह भी पढ़ें: 1947 में भारत छोड़कर पाकिस्तान जाने वालों को सुनाया गया था ऐसा फरमान, चाहकर भी नहीं भूल पाएंगे
क्या हुआ नैनीताल में?
बताया गया है कि दिल्ली की यह महिला अपने दोस्तों के साथ बाइक से नैनीताल घूमने गई थी. रामगढ़ में एक चेकपोस्ट पर पुलिसवाले गुलाब सिंह कंबोज और उनके साथी जितेंद्र यादव ने उन्हें रोका. महिला ने बताया कि उसने हेलमेट पहना था और सभी कागजात दिखाए, लेकिन पुलिसवाले ने उसे परेशान किया. वीडियो में महिला ने कहा, “हेलमेट था, तो क्या दिक्कत है?” पुलिसवाले ने बहाना बनाया कि पीछे बैठी महिला ने हेलमेट नहीं पहना, लेकिन महिला ने साफ किया कि दोनों ने हेलमेट पहने थे.
न्यू UK #नैनीताल
घूमने आये टूरिस्ट्स पर शिकारी कुत्तों का आतंक
महिलाओं पर झपट्टा-थप्पड़ ये मित्र पुलिस हैं?
ये कानून व्यवस्था है? ये पर्यटन को बढ़ावा हैं?
चेकिंग के नाम पर वर्दी में गुंडागर्दी?
या आकाओं के लिए धन उगाई?
तुरंत इन पुलिस वालों को हटाओ @pushkardhami#Uttrakhand pic.twitter.com/gbh3lSsYUn— prem piram (@PiramPrem) April 29, 2025
पुलिस की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई
महिला ने आरोप लगाया कि पुलिसवाले ने दो पुरुष बाइकर्स को उसी तरह के हेलमेट में जाने दिया, लेकिन उसे रोका. उसने पूछा, “अभी दो लड़के गए, वैसे ही हेलमेट पहने थे, उन्हें क्यों नहीं रोका?” पुलिसवाले के पास कोई जवाब नहीं था. इसके बजाय, उसने कथित तौर पर महिला का फोन छीना और फेंक दिया. फिर उसने महिला को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मार दिया. पुलिसवाले ने अपमानजनक टिप्पणी भी की और कहा, “यहां ऐसी बात कर रही हो, घर में तो और पता नहीं क्या करती होगी.”
आवश्यक सूचना @uttarakhandcops pic.twitter.com/JVeSZ2KGxH
— Nainital Police Uttarakhand (@nainitalpolice_) April 28, 2025
यह भी पढ़ें: हाफ पैंट-चप्पल पहनकर पासपोर्ट ऑफिस में घुसा तो गार्ड ने जमकर डांटा, फिर लोगों ने पूछे ऐसे-ऐसे सवाल
महिला को चोट, चेहरा सूजा
महिला की दोस्त ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरी दोस्त को चोट लगी है. उसका आधा चेहरा सूज गया है.” वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने पुलिसवाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. सोशल मीडिया पर इस घटना से गुस्सा फैल गया. नैनीताल पुलिस ने वायरल वीडियो पर जवाब दिया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया. पुलिस ने एक्स पर लिखा कि महिला की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी और पीछे बैठी महिला ने हेलमेट नहीं पहना था. लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों महिलाओं ने हेलमेट पहने थे. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
पुलिस ने अपने पोस्ट में लिखा, “रेंटल वाहन के कागजात और जिम्मेदारी की जांच के बाद दोषी (ड्राइवर, पुलिसवाला या वाहन मालिक) के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई होगी. नैनीताल पुलिस निष्पक्ष जांच और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.”