trendingNow12056583
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video: घर पर पिज्जा लेकर आया डिलीवरी बॉय, फैमिली ने किया हैरान कर देने वाला प्रैंक

Delivery Boy: वायरल वीडियो में डिलीवरी बॉय के साथ क्या हुआ होगा. वह एकदम आम से दिखने वाले अपार्टमेंट में पिज्जा पहुंचाने गया, फैमिली ने दरवाजा खोला तो उसके सामने कुछ और ही नजारा देखने को मिला. उसने अपने सामने निन्जा टर्टल्स को देखा.

 
Viral Video: घर पर पिज्जा लेकर आया डिलीवरी बॉय, फैमिली ने किया हैरान कर देने वाला प्रैंक
Alkesh Kushwaha|Updated: Jan 12, 2024, 03:41 PM IST
Share

Prank Video: क्या कभी किसी पिज्जा डिलीवरी वाले के साथ ऐसा हुआ है? अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ होगा. चलिए हम आपको बताते हैं कि वायरल वीडियो में डिलीवरी बॉय के साथ क्या हुआ होगा. वह एकदम आम से दिखने वाले अपार्टमेंट में पिज्जा पहुंचाने गया, फैमिली ने दरवाजा खोला तो उसके सामने कुछ और ही नजारा देखने को मिला. उसने अपने सामने निन्जा टर्टल्स को देखा. वह थोड़ी देर के लिए हैरान रह गया और फिर भागकर अपनी गाड़ी से मोबाइल फोन लेने गया. उसने अपने सामने निंजा टर्टल को देखा और फिर वीडियो बनाते हुए पिज्जा को डिलीवर किया. डिलीवरी बॉय की आंखें फटी की फटी रह गईं.

पिज्जा ऑर्डर देने वाला डिलीवरी बॉय रह गया हैरान

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये निंजा टर्टल्स यहां क्या कर रहे थे? और पिज्जा ऑर्डर किसने दिया था? ये सवाल तो अब इस डिलीवरी मैन के साथ-साथ हम सबके जेहन में हैं. पिज्जा लेकर फ्लैट के दरवाजे पर पहुंचा, घंटी बजाई, जवाब आने का इंतजार किया और अचानक सामने दिखे निंजा टर्टल्स. वो घबराकर जरा सा भागा भी, लेकिन बाहर खड़े लोग इस मज़ेदार नजारे को देख रहे थे, तो उन्होंने उसे रोक लिया. हंसते हुए वापस आया और उसने अपना फोन निकाला. उसने वो किया जो शायद किसी और पिज्जा वाले को करने का मौका ना मिला - उसने इन्हें पिज्जा डिलीवर किया.

 

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

ये वाकई जिंदगी में एक बार होने वाला मौका था, और पिज्जा वाले ने उसे जरूर भुनाया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जोरदार तरीके से वायरल हो गया. वीडियो को इंस्टाग्राम पर यूजर हेइडी मिटलीडर ने एक कैप्शन के साथ शेयर किया, जिसमें लिखा, "ये हुई ना सही तरीके पिज्जा डिलीवरी करना. दोस्तों की प्रतिक्रिया देखने लायक थी. पहले तो वह वहां से भाग रहा था, लेकिन बाद में वह हैरान रह गया." दूसरे यूजर ने लिखा, "जिंदगी बहुत छोटी है, हर पल खुश रहना चाहिए! ये पिज्जा वाला तो कितना खुश नज़र आ रहा है. बढ़िया काम किया दोस्तों. उम्मीद है आपने उसे अच्छा-खासा टिप भी दिया होगा!"

Read More
{}{}