trendingNow12860137
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

देसी ऑटो को बनाया लग्जरी गाड़ी, दरवाजे पर लटकाया मोटी चैन, वीडियो देखकर लोग बोले- ये तो Rolls Royce को भी मात दे दे

Viral Video: वायरल वीडियो में एक शख्स ने अपने ऑटो को Rolls Royce जैसा मॉडिफाई कर दिया है. ऑटो में ऑटोमैटिक ओपनिंग रूफ, सुनहरी चेन वाले दरवाजे, प्रीमियम लेदर सीट और बड़े हॉर्न लगाए गए हैं. वीडियो इंस्टाग्राम पर धूम मचा रहा है और लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.  

देसी ऑटो को बनाया लग्जरी गाड़ी, दरवाजे पर लटकाया मोटी चैन, वीडियो देखकर लोग बोले- ये तो Rolls Royce को भी मात दे दे
Shivam Tiwari|Updated: Jul 29, 2025, 06:24 PM IST
Share

Viral Video: रोल्स रॉयस का नाम सुनते ही करोड़ों की कीमत वाली लग्जरी गाड़ियां दिमाग में आती हैं. आम आदमी के लिए इन्हें खरीदना तो सपने जैसा है. लेकिन भारत में कुछ ऐसे जुगाड़ू लोग हैं जो महंगी गाड़ियां ना खरीद पाने के बावजूद अपने दिमाग और क्रिएटिविटी से उनका मज़ा ले ही लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपने ऑटो को Rolls Royce जैसा लुक दे दिया.

ऑटो का पूरा मेकओवर

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शख्स के पास एक बिल्कुल हटके ऑटो है. उसने इस ऑटो को लग्जरी लुक देने के लिए पूरा मॉडिफाई कर डाला. सबसे पहले उसने छत का डिजाइन बदल दिया. अब ऑटो में पूरी छत नहीं, बल्कि आधी छत है जो ऑटोमेटिक तरीके से खुल और बंद हो सकती है. बिलकुल हाई-एंड कारों की तरह. इसके अलावा ऑटो के दरवाजे हटा दिए गए हैं और उनकी जगह मोटी सुनहरी चेन लटकाई गई है जो इसे रॉयल लुक देती है.

फ्रंट लुक और सीट का कमाल

जब ऑटो का फ्रंट देखेंगे तो कई बड़े-बड़े भोपू (हॉर्न) लगे हुए हैं जो इसे और अनोखा बनाते हैं. अंदर की तरफ सीटों को प्रीमियम क्वालिटी की लेदर सीट में बदल दिया गया है. यानी सफर का मजा सिर्फ ड्राइवर को ही नहीं, बल्कि बैठने वालों को भी फर्स्ट-क्लास कम्फर्ट मिलेगा.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @mr_lolllo)

सोशल मीडिया पर धमाल

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर mr_lolllo नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका हैं. जबकि हजारों लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.लोग इस जुगाड़ की तारीफ करते नहीं थक रहे. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा , "भाई का ऑटो देखकर पूरा Rolls Royce सदमे में चला गया." दूसरे ने मज़ाक में लिखा, "इसने तो BMW को भी फेल कर दिया." वहीं एक और ने लिखा, "भाई ने ऑटो समाज की इज्जत बढ़ा दी."

Read More
{}{}